एशिया कप से पहले श्रीलंका का बुरा हाल, दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे ने बुरी तरह रौंदा; कर दिया उलटफेर

एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका चौंकाने वाली हार का शिकार बनी है. दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 5 विकेट से धो डाला है. इसी के साथ मेजबान जिम्बाब्वे ने टी20 सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है और सीरीज विजेता का फैसला 7 सितंबर को होगा. इस मैच में श्रीलंकाई टीम पहले खेलते हुए मात्र 80 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में जिम्बाब्वे ने 34 गेंद शेष रहते 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया. यह सिर्फ दूसरी बार है जब किसी टी20 मैच में जिम्बाब्वे को श्रीलंका पर जीत मिली है.

जिम्बाब्वे टूर पर श्रीलंकाई टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी थी. पहले उसने दोनों वनडे मैच जीतकर ODI सीरीज 2-0 से अपने नाम की. उसके बाद पहला टी20 मैच भी उसने 4 विकेट से जीत लिया था. अचानक 80 रनों पर ऑलआउट हो जाना और जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट की हार से टीम का मनोबल जरूर गिर सकता है. वो भी ठीक एशिया कप 2025 से पहले.

श्रीलंकाई टीम पहले बैटिंग करने आई तो वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. 11 में से सिर्फ 3 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छू सके. कामिल मिश्रा टीम के टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 20 रनों का योगदान दिया. जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा और ब्रैड एवंस ने तीन-तीन विकेट झटके और मुजरबानी ने 2 और शॉन विलियम्स ने एक विकेट लिया.

लड़खड़ाते हुए जीती जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने चाहे 34 गेंद शेष रहते ये मैच जीत लिया हो, लेकिन उसके बल्लेबाज भी संघर्ष करते दिखे. जिम्बाब्वे ने 27 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लो-स्कोरिंग मैच में ब्रायन बैनेट और रायन बर्ल की 26 रनों की छोटी सी पार्टनरशिप ने जिम्बाब्वे की जीत में बड़ा योगदान दिया. रायन 20 रन बनाकर नाबाद लौटे.

श्रीलंका पर सिर्फ दूसरी जीत

टी20 क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका और जिम्बाब्वे सिर्फ 8 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें से 6 बार श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने 2 बार जीत प्राप्त की है. श्रीलंकाई टीम के लिए यह गौर करने वाला विषय है कि पिछले चार टी20 मैचों में जिम्बाब्वे ने उसे 2 बार हराया है.

यह भी पढ़ें:

कंगारुओं के खिलाफ श्रेयस अय्यर कप्तान, केएल राहुल और सिराज भी टीम में; ऑस्ट्रेलिया की निकलेगी हवा!

Read More at www.abplive.com