आकाश आनंद के ससुर ने मायावती से मांगी माफी, कहा-मैं रिश्तेदारी का नहीं उठाऊंगा कोई नाजायज फायदा, पार्टी में वापिस लेने का किया आग्रह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वो लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नए प्लान तैयार कर रही हैं। इसके साथ ही बसपा से बाहर हुए पुराने लोगों की वापसी का भी दौर जारी है। इन सबके बीच मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय संयोजन आकाश आनंद के सुसर अशोक सिद्धार्थ ने बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांग ली है। उन्होंने सोाशल मीडिया एक्स पर क्षमा मांगते हुए पार्टी में दोबारा लेने का आग्रह किया।

पढ़ें :- माफी मांगने के बाद आकाश आनंद के ससुर की BSP में हुई वापसी, मायावती बोलीं-निष्कासन का फैसला तत्काल प्रभाव से रद्द

फर्रुखाबाद निवासी बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। इसमें सबसे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को चरण स्पर्श लिखा। इसके बाद लिखा कि, मुझसे पार्टी का कार्य करने के दौरान् “जाने व अनजाने” में तथा गलत लोगों के बहकावे में आकर जो भी गलतियां हुई हैं तो उसके लिए मैं बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

जिन्होंने अनेकों कष्ट झेलकर, अपनी पूरी जिन्दगी, इस देश के करोड़ों दलितों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के हित व कल्याण के लिए समर्पित की है। आदरणीय बहन जी से मैं हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि वे मुझे माफ कर दें, आगे मैं कभी भी गलती नहीं करूंगा और पार्टी के अनुशासन में ही रहकर, उनके मार्ग-दर्शन एवं दिशा-निर्देश में ही कार्य करूंगा।

साथ ही मैं रिश्तेदारी आदि का भी कोई नाजायज फायदा नहीं उठाऊंगा। यहां मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि खासकर संदीप ताजने बी.एस.पी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट व हेमन्त प्रताप, निवासी जिला फिरोजाबाद तथा यू.पी. के अन्य जिन भी गलत लोगों को पार्टी से निकाला गया है तो मैं उनको वापिस लेने के लिए कभी भी सिफारिश नहीं करूंगा। यह भी मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं। अन्त में अब मैं पुनः बहन जी से अपनी सभी छोटी-बड़ी गलतियों की माफी मांगते हुये उनसे पार्टी में वापिस लेने के लिए विशेष आग्रह करता हूं। बहन जी की अति कृपा होगी।

 

पढ़ें :- BSP ने शुरू की बिहार चुनाव की तैयारियां, उम्मीदवारों के नाम के एलान के साथ पार्टी की यात्रा व जनसभा अगले महीने से हो सकती है शुरू

Read More at hindi.pardaphash.com