Big Boss 19 : अमाल मलिक पर भड़के सलमान खान, बोले- आज तक कोई भी कंटेस्टेंट…

मोस्ट फेमस टीवी शो बिगबॉस 19  इन दिनो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आय दिन शो  में खूब झगड़े देखने को मिलते हैं ।  लेकिन इस बार वीकेंड वार पर धमाका होने वाला है।  जिसमें सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं जिसमें अमाल मलिक, गौरव खन्ना, नेहा और अशनूर कौर शामिल हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान ने अमाल मालिक को टार्गेट किया है । बता दें की  सलमान खान अमाल को  तमीज से बात न करने के लिए डांट रहे हैं। वह अमाल को शो की रिस्पेक्ट करने को बोलते हैं।

पढ़ें :- Bigg Boss 19: वीकेंड में तबाही मचाने आ रहा है पहला वाइल्ड कार्ड, सलमान खान का पहले से है फेवरेट?

आज तक कोई इतना नहीं सोया प्रोमो में दिखता है कि सलमान चेयर पर सोए होते हैं और फिर बजर बजता है। इसके बाद सलमान बोलते हैं, ‘बिग बॉस देख लूंगा आपको। आज तक कोई भी कंटेस्टेंट नहीं आया जो दिन में इतना सोया है।’किस मकसद से आए हो सलमान आगे बोलते हैं, ‘आप यहां पर किस मकसद से आए थे? सोने के लिए आए हो? आप ये बताने आए हैं कि असली अमाल मलिक कौन है। आपने बता दिया? उठो, कॉफी को सुंघो। बेसिकली एक फ्रंट फुट वाला आदमी, एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है।’

बता दें कि जब अमाल शो में आए थे तब उनके भाई अरमान मलिक ने एक्स पर लिखा था, अमाल भाई साहब को कौन समझाए। खैर बोर्डिंग स्कूल समझकर, कुछ मस्ती करके आजाएं वापस। बहुत गाने पेंडिंग हैं। फिलहाल शो में अमाल के अलावा आवेज दरबार, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, बशीर अली, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, नेहल, जीशान कादरी, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, प्रणित और नतालिया हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com