Paan Leaves for Glowing Skin: पान के पत्ते जिन्हें अक्सर लोग केवल खाने या औषधीय उपयोग के लिए जानते हैं, असल में आपकी स्किन केयर के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. इन पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की गंदगी हटाने और स्किन को ग्लो देने में मदद करते हैं. अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू नुस्खे अपनाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है.
पान के पत्तों में छिपा है ब्यूटी सीक्रेट
पान के पत्तों में विटामिन A, विटामिन C, और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये चेहरे की डेड स्किन हटाकर natural skin glow लाने में मदद करते हैं. नियमित रूप से इनका इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते हैं.
ये भी पढ़े: केले के हेयर पैक से चमकाएं अपने बाल, मिनटों में तैयार करें हेयर मास्क
चेहरे की गहराई से सफाई
अगर आप बार-बार चेहरे पर ऑयल या डस्ट की समस्या से परेशान रहते हैं, तो पान के पत्तों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. यह deep cleansing face pack की तरह काम करता है और स्किन पोर्स को साफ करता है.
स्किन में लाए नैचुरल ग्लो
पान के पत्तों का इस्तेमाल करने से त्वचा में ताजगी और चमक आती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स के जरिए स्किन में ग्लो आता है. हफ्ते में 2 बार इसका उपयोग करने से आपको फर्क साफ दिखाई देगा.
पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा
जिन लोगों को बार-बार पिंपल्स की समस्या रहती है, उनके लिए ये बेहद असरदार है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और एक्ने को रोकते हैं.
- पान के पत्तों से फेस पैक बनाने का तरीका
- ताजे पान के 4 पत्ते लें और अच्छे से धो लें
- इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें
- इसमें गुलाब जल या हल्का दही मिलाएं
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट तक छोड़ दें
- ठंडे पानी से धो लें
ध्यान रखने योग्य बातें
- अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो पैच टेस्ट जरूर करें
- इसे ज्यादा देर तक चेहरे पर न छोड़ें
- हफ्ते में दो बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें
पान के पत्ते सिर्फ खाने के स्वाद को नहीं बढ़ाते, बल्कि स्किन के लिए भी बेहद असरदार है. अगर आप मिनटों में चेहरा साफ और चमकदार बनाना चाहते हैं तो इन पत्तों का इस्तेमाल जरूर करें. यह आसान, सस्ता और नेचुरल उपाय है.
इसे भी पढ़ें- अदरक खाने से सिर्फ फायदा ही नहीं होता, नुकसान भी पहुंचाती है यह चीज! जान लें हर बात
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Read More at www.abplive.com