इन देशों में घूमने का नहीं लगता है वीजा, इंडिया की जगहों से भी कम होता है खर्च

नेपाल: भारत का पड़ोसी देश नेपाल भारतीयों के लिए वीज़ा फ्री है. यहां काठमांडू, पोखरा और हिमालय की वादियां बेहद किफायती खर्च में घूमी जा सकती हैं. यहां पर आप 30,000 से 70,000 रुपये तक घूमकर वापस आ सकते हैं.

नेपाल: भारत का पड़ोसी देश नेपाल भारतीयों के लिए वीज़ा फ्री है. यहां काठमांडू, पोखरा और हिमालय की वादियां बेहद किफायती खर्च में घूमी जा सकती हैं. यहां पर आप 30,000 से 70,000 रुपये तक घूमकर वापस आ सकते हैं.

भूटान: भूटान अपनी नेचुरल ब्यूटी और शांत वातावरण के लिए मशहूर है. भारतीय यहां बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं और बेहद कम खर्च में खूबसूरत मठ और घाटियां देख सकते हैं. यहां आपका सिर्फ 50,000 लगने वाला है.

भूटान: भूटान अपनी नेचुरल ब्यूटी और शांत वातावरण के लिए मशहूर है. भारतीय यहां बिना वीजा के एंट्री कर सकते हैं और बेहद कम खर्च में खूबसूरत मठ और घाटियां देख सकते हैं. यहां आपका सिर्फ 50,000 लगने वाला है.

मालदीव: मालदीव सिर्फ फिल्मों का ड्रीम डेस्टिनेशन ही नहीं बल्कि भारतीय पासपोर्ट पर वीजा फ्री भी है. यहां बजट-फ्रेंडली रिसॉर्ट्स और लोकल आइलैंड्स पर कम खर्च में बीच का मजा लिया जा सकता है. यहां घूमने के लिए 60,000 से 1,00,000 तक का खर्च आएगा.

मालदीव: मालदीव सिर्फ फिल्मों का ड्रीम डेस्टिनेशन ही नहीं बल्कि भारतीय पासपोर्ट पर वीजा फ्री भी है. यहां बजट-फ्रेंडली रिसॉर्ट्स और लोकल आइलैंड्स पर कम खर्च में बीच का मजा लिया जा सकता है. यहां घूमने के लिए 60,000 से 1,00,000 तक का खर्च आएगा.

मॉरीशस: मॉरीशस भारतीय टूरिस्ट्स को आगमन पर वीजा देता है. खूबसूरत बीच, नेचर ट्रेल्स और कसीनो नाइट्स यहां बेहद सस्ते पैकेज में मिल सकते हैं. यहां पर 70,000 से 1.5 लाख तक का खर्च आता है.

मॉरीशस: मॉरीशस भारतीय टूरिस्ट्स को आगमन पर वीजा देता है. खूबसूरत बीच, नेचर ट्रेल्स और कसीनो नाइट्स यहां बेहद सस्ते पैकेज में मिल सकते हैं. यहां पर 70,000 से 1.5 लाख तक का खर्च आता है.

श्रीलंका: श्रीलंका भारतीयों के लिए ई-वीजा या आगमन पर वीजा ऑफर करता है. यहां का कोलंबो, कैंडी और सिगिरिया फोर्ट भारत के टूरिस्ट स्पॉट्स से भी कम खर्च में घूमे जा सकते हैं. यहां 30,000 से 70,000 तक लगेगा.

श्रीलंका: श्रीलंका भारतीयों के लिए ई-वीजा या आगमन पर वीजा ऑफर करता है. यहां का कोलंबो, कैंडी और सिगिरिया फोर्ट भारत के टूरिस्ट स्पॉट्स से भी कम खर्च में घूमे जा सकते हैं. यहां 30,000 से 70,000 तक लगेगा.

इंडोनेशिया: इंडोनेशिया का बाली भारतीय ट्रैवलर्स का फेवरेट है. यहां एंट्री के लिए ई-वीजा बहुत आसान है और खर्च इतना कम कि भारत में गोवा या शिमला जैसी जगहों से भी सस्ता पड़ सकता है. यहां का खर्च 50,000 रुपये से 1.5 लाख  आएगा.

इंडोनेशिया: इंडोनेशिया का बाली भारतीय ट्रैवलर्स का फेवरेट है. यहां एंट्री के लिए ई-वीजा बहुत आसान है और खर्च इतना कम कि भारत में गोवा या शिमला जैसी जगहों से भी सस्ता पड़ सकता है. यहां का खर्च 50,000 रुपये से 1.5 लाख आएगा.

थाईलैंड: थाईलैंड भारतीयों को ऑन-अराइवल वीजा की सुविधा देता है. बैंकॉक, पटाया और फुकेत यहां शॉपिंग और बीच लाइफ के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हैं, और खर्च भी जेब-फ्रेंडली. यहां पर 50,000 रुपये से 1,00,000 तक का खर्च आ सकता है.

थाईलैंड: थाईलैंड भारतीयों को ऑन-अराइवल वीजा की सुविधा देता है. बैंकॉक, पटाया और फुकेत यहां शॉपिंग और बीच लाइफ के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हैं, और खर्च भी जेब-फ्रेंडली. यहां पर 50,000 रुपये से 1,00,000 तक का खर्च आ सकता है.

Published at : 06 Sep 2025 08:07 PM (IST)

Preferred Sources

ट्रैवल फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com