Market This Week: ब्रॉडर इंडेक्सों ने पिछले हफ्ते के नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर ली और वोलेटाइल हफ्ते में मेन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। अच्छे पीएमआई आंकड़ों, जीएसटी रिफॉर्म और अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिला। 5 सितंबर को बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 901.11 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 80,710.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 314.15 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 24,741 पर बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 प्रतिशत, 1.8 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत बढ़े।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली लगातार 10वें सप्ताह जारी रही और उन्होंने 5,666.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगातार 21वें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 13,444.09 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई मेटल इंडेक्स में लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त हुई, बीएसई ऑटो इंडेक्स में 5.2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी इंडेक्स में 3.6 फीसदी की तेजी आई, जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
बीएसई स्मॉल-कैप इडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त हुई, जिसमें नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, जय कॉर्प, हेमिस्फेयर प्रॉपर्टीज इंडिया, विमता लैब्स, अतुल ऑटो, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज, ज़ाइडस वेलनेस 20-39 प्रतिशत के बीच चढ़े।
आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से बाज़ार दो सत्रों के मामूली गिरावट के बाद बदलाव का संकेत दे रहा है। हम इंट्राडे टाइमफ़्रेम चार्ट (60 मिनट) पर हायर हाईज और लोज जैसे तेज़ी के पैटर्न देख रहे हैं।
निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड उतार-चढ़ाव के साथ पॉजिटिव बना हुआ है। 24600 के सपोर्ट लेवल के आसपास से उबरते हुए,निफ्टी के अगले सप्ताह तक 25000 के अहम रजिस्टेंस स्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24600 के स्तर पर है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय रजनी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी का है। निफ्टी ने 5, 10 और 20 DEMA से ऊपर का स्तर हासिल कर लिया है। 25000 से ऊपर जाने पर निफ्टी में नई तेजी आ सकती है और इंडेक्स में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com