Stock Markets: 5 दिनों से लगातार बढ़ रहे ये 5 शेयर, निवेशकों को मिला दमदार रिटर्न – stock markets these 5 stocks have been rising for 5 days delivering strong returns to investors

शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते (1 से 5 सितंबर) तेजी का रुख देखने को मिला। सेंसेक्स में पिछले पांच कारोबारी दिनों के दौरान 1.1 फीसदी 901 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 80,710 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स इस दौरान पांच में से तीन दिन हरे निशान में बंद हुआ। इस तेजी के बीच बीएसई 200 इंडेक्स के पांच शेयर ऐसे रहे जिन्होंने लगातार पांच दिन तक बढ़त दर्ज की और निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया।

1. जिंदल स्टील ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और पांच दिन में 9% की बढ़त दर्ज की। शुक्रवार को यह शेयर 1,034 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

2. आयशर मोटर्स दूसरे स्थान पर रहा, जिसने लगातार तेजी दिखाते हुए 8% का रिटर्न दिया और इसका शेयर भाव 6,581 रुपये तक पहुंच गया।

3. बजाज फाइनेंस भी निवेशकों को निराश नहीं कर सका। कंपनी का शेयर पांच दिन में 7% ऊपर चढ़कर 938 रुपये पर बंद हुआ।

4. इसी तरह IDFC फर्स्ट बैंक ने भी लगातार पांच सत्रों में 7% की तेजी दिखाई और इसका शेयर मूल्य 73 रुपये तक पहुंच गया।

5. ऑटो सेक्टर से एक और बड़ा नाम TVS मोटर कंपनी रहा। कंपनी के शेयर ने पांच दिन में 6% की मजबूती दिखाई और यह 3,477 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि लगातार तेजी दिखाने वाले इन शेयरों में शॉर्ट-टर्म निवेशकों को मुनाफा बुक करना चाहिए, जबकि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह कंपनियां अभी भी मजबूत दांव साबित हो सकती हैं।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com