Armaan Malik: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक इन दिनों अपने भाई और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. दरअसल, अमाल मलिक इस वक्त रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं और शो के दौरान उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर कुछ लोग अमाल को लेकर निगेटिव बातें लिख रहे थे, लेकिन अरमान ने हर बार मजबूती से अपने भाई का बचाव किया.
अरमान ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
हाल ही में एक्स पर एक यूजर ने अरमान मलिक को ट्रोल करते हुए लिखा कि उनकी सारी हिट गानों की वजह सिर्फ अमाल हैं. ट्रोलर ने कहा कि अगर अमाल अरिजीत सिंह जैसे सिंगर्स के साथ काम करें तो उनके गाने और ज्यादा हिट होंगे, लेकिन अरमान की आवाज हर गाने में एक जैसी लगती है. इस पर अरमान ने बेहद शालीनता से जवाब दिया, “अगर मेरी हर हिट सिर्फ अमाल की वजह से है, तो मैं खुशी-खुशी उसे स्वीकार करूंगा. आखिर भाई तो मेरा ही है.” उनके इस जवाब को फैंस ने खूब सराहा और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की.
अरमान ने लिया अमाल की साइड
एक और यूजर ने अरमान को ट्रोल करते हुए कहा कि वह सिर्फ अमाल के साथ गाने गाते हैं और बाकी म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ उनका ज्यादा काम नहीं है. साथ ही यूजर्स का कहना है कि अरमान का स्टारडम साल 2016-17 के बाद कम हो गया. इस पर अरमान ने बेबाकी से जवाब दिया, “उस दौर में जब बॉलीवुड के गाने ज्यादा नहीं आ रहे थे, तब इंग्लिश पॉप और इंडी म्यूजिक किसने बनाया था? मेरे भाई ने. जरा रिसर्च कर लो, नई जानकारी मिल जाएगी.” उनका यह जवाब भी लोगों को बेहद पसंद आया और ट्रोलर्स को करारा जवाब माना गया.
अमाल की ट्रोलिंग पर अरमान का रिएक्शन
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक को लेकर कई बार निगेटिव बातें लिखी गई. कुछ फैंस ने परेशान हुए कि लोग अमाल को गलत तरीके से समझ रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि शो में उनके चारों ओर बहुत निगेटिविटी फैलाई जा रही है. इस पर अरमान ने कहा, “शो ऐसा ही है, इसलिए मैंने खुद हिस्सा नहीं लिया. लेकिन अगर कोई है जो इस जहरीले माहौल को संभाल सकता है, तो वह अमाल ही है.” अरमान के इस बयान से साफ है कि वह अपने भाई पर पूरा भरोसा रखते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिंगर अमाल मलिक पर जमकर बरसे सलमान खान, कहा- ‘किसी कंटेस्टेंट को इतना आलसी नहीं देखा’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद से माफी मांगना तान्या मित्तल की थी स्ट्रेटजी, खाने को लेकर जीशान और बसीर ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा
Read More at www.prabhatkhabar.com