अदाणी पावर भूटान में लगाएगी ₹6,000 करोड़ का हाइड्रो प्रोजेक्ट, सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक – adani power to set up 570mw hydro project in bhutan with rs 6000 cr investment

Adani Power Shares: अदाणी पावर ने शनिवार 6 सितंबर को बताया कि उसने भूटान की सरकारी पावर यूटिलिटी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन (Druk Green Power Corp) के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत भूटान में 570 मेगावॉट क्षमता वाला वांगचू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

कंपनी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट BOOT (बिल्ड, ओन, ऑपरेट, ट्रांसफर) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इस संबंध में पावर परचेज एग्रीमेंट और कंसेंशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। परियोजना से जुड़े पावर परचेज एग्रीमेंट और एक कंसेशन समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री दशो त्शेरिंग टोबगे और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी मौजूद थे।

वांगचू हाइड्रो प्रोजेक्ट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहले ही तैयार हो चुकी है। निर्माण कार्य 2026 की पहली छमाही में शुरू होने की उम्मीद है और ग्राउंडब्रेकिंग के पांच साल के भीतर इसके पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। अदाणी पावर के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा कि यह प्रोजेक्ट भूटान को सर्दियों के सीजन के दौरान बिजली की पीक मांग को पूरा करने में मदद करेगी और गर्मियों में अतिरिक्त बिजली भारत को निर्यात की जाएगी।

अदाणी पावर भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है। वहीं, DGPC भूटान की इकलौती पावर जनरेशन यूटिलिटी है, जिसकी मौजूदा उत्पादन क्षमता 2,500 मेगावॉट से अधिक है। कंपनी का लक्ष्य 2040 तक 25,000 मेगावॉट उत्पादन क्षमता हासिल करना है।

इस बीच अदाणी पावर के शेयर शुक्रवार 5 सितंबर को एनएसई पर 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 610.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 25 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com