Vivo, Oppo नहीं पाकिस्तान में यूजर की पहली पसंद है यह कंपनी, आपने नाम भी नहीं सुना होगा

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय स्तर पर मोबाइल फोन असेंबली में पिछले साल के मुकाबले काफी तेजी आई है. जुलाई 2025 तक की रिपोर्ट में जो नाम सबसे ऊपर है, वह है VGO Tel. इस कंपनी ने जुलाई में ही 2.12 मिलियन यूनिट्स बनाए जिससे यह पाकिस्तान की नंबर वन स्मार्टफोन असेंबली कंपनी बन गई.

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय स्तर पर मोबाइल फोन असेंबली में पिछले साल के मुकाबले काफी तेजी आई है. जुलाई 2025 तक की रिपोर्ट में जो नाम सबसे ऊपर है, वह है VGO Tel. इस कंपनी ने जुलाई में ही 2.12 मिलियन यूनिट्स बनाए जिससे यह पाकिस्तान की नंबर वन स्मार्टफोन असेंबली कंपनी बन गई.

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Infinix है जिसने 2.01 मिलियन यूनिट्स तैयार किए. तीसरे स्थान पर Itel है जिसने 1.53 मिलियन यूनिट्स बनाए. चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः Vivo (1.38 मिलियन यूनिट्स) और Xiaomi (1.04 मिलियन यूनिट्स) हैं.

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Infinix है जिसने 2.01 मिलियन यूनिट्स तैयार किए. तीसरे स्थान पर Itel है जिसने 1.53 मिलियन यूनिट्स बनाए. चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः Vivo (1.38 मिलियन यूनिट्स) और Xiaomi (1.04 मिलियन यूनिट्स) हैं.

सैमसंग जो दुनिया भर में सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है यहां सिर्फ छठे नंबर पर है और इसने 0.93 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन किया. इसके बाद सातवें स्थान पर Tecno (0.89 मिलियन), आठवें पर Q Mobile (0.72 मिलियन), नौवें पर G’Five (0.7 मिलियन) और दसवें स्थान पर Nokia (0.65 मिलियन) हैं.

सैमसंग जो दुनिया भर में सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है यहां सिर्फ छठे नंबर पर है और इसने 0.93 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन किया. इसके बाद सातवें स्थान पर Tecno (0.89 मिलियन), आठवें पर Q Mobile (0.72 मिलियन), नौवें पर G’Five (0.7 मिलियन) और दसवें स्थान पर Nokia (0.65 मिलियन) हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की इस टॉप 10 सूची में न तो Apple iPhone है और न ही OnePlus. यही वजह है कि वहां आईफोन की कीमतें बेहद ज्यादा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कुछ आईफोन मॉडलों की कीमत 6 लाख पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच चुकी है. यही कारण है कि आईफोन आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है.

गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की इस टॉप 10 सूची में न तो Apple iPhone है और न ही OnePlus. यही वजह है कि वहां आईफोन की कीमतें बेहद ज्यादा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कुछ आईफोन मॉडलों की कीमत 6 लाख पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच चुकी है. यही कारण है कि आईफोन आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है.

प्रोपाकिस्तानी वेबसाइट्स के अनुसार, आने वाले 12 महीनों में पाकिस्तान में मोबाइल फोन की बिक्री में 7-8% तक बढ़ोतरी की संभावना है. साथ ही, सितंबर के आसपास जब सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रांड नए मॉडल लॉन्च करेंगे तो मांग और बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, आईफोन के नए मॉडल्स का इंतजार भी यूजर्स कर रहे हैं लेकिन ऊंची कीमतें अब भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई हैं.

प्रोपाकिस्तानी वेबसाइट्स के अनुसार, आने वाले 12 महीनों में पाकिस्तान में मोबाइल फोन की बिक्री में 7-8% तक बढ़ोतरी की संभावना है. साथ ही, सितंबर के आसपास जब सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रांड नए मॉडल लॉन्च करेंगे तो मांग और बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, आईफोन के नए मॉडल्स का इंतजार भी यूजर्स कर रहे हैं लेकिन ऊंची कीमतें अब भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई हैं.

Published at : 06 Sep 2025 10:22 AM (IST)

Preferred Sources

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com