रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार (5 सितंबर, 2025) को रूस-भारत (इंडिया)-चीन (RIC) के बीच संबंधों को चर्चा की. इस चर्चा के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन और भारत के रिश्तों को दिखाने के लिए ड्रैगन और हाथी के डांस से इसकी तुलना की. उन्होंने कहा कि इसमें बाद में रूस के भालू को भी जोड़ दिया गया.
ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम 2025 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपना संबोधन देते हुए मजाक में रूस के सुदूर-पूर्वी इलाके के लिए भालू की जगह बाघ का इस्तेमाल करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘बेशक, भालू रूस का प्रतीक है, लेकिन हम इस वक्त यहां सुदूर-पूर्वी इलाके में बैठे हैं और दुनिया का सबसे बड़ा बाघ इसी इलाके के नस्ल का है. पुतिन ने अमूर बाघ या साइबेरियन बाघों की ओर इशारा करते हुए अपनी बात कही.
पुतिन ने अमेरिका के प्रतीक चिह्न पर कसा तंज
इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के दो सिर वाले गरुड़ के प्रतीक चिह्न का जिक्र करते हुए तंज कसा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘यह सिर्फ पूर्व और पश्चिम की ओर देखता है, लेकिन आप सभी जानते हैं कि दक्षिण भी है.’
❗️🐻 🐉 🐘 – Putin Says Bear Only Added on Later, It was Xi Who Dubbed India Ties as Dragon & Elephant
The Russian President said perhaps there should be a tiger 🐅 for Russia’s Far East instead. https://t.co/QYNU1J27f1 pic.twitter.com/EEZSvZjscX
— RT_India (@RT_India_news) September 5, 2025
साल 1998 में रूस की ओर से प्रस्तावित RIC का उद्देश्य वैश्विक मुद्दों पर तीनों बड़ी शक्तियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है, इसके साथ BRICS जैसी गैर-पश्चिमी गठबंधनों को मजबूत करना भी है.
ट्रंप ने रूस, चीन और भारत के संबंधों पर कसा तंज
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (5 सितंबर, 2025) को ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में ट्रंप ने रूस, चीन और भारत के संबंधों पर तंज कसा. ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, ‘हमने भारत और रूस को गहरे अंधेरे चीन में खो दिया है. मैं उम्मीद करता हूं कि साथ में लंबे और समृद्ध भविष्य का मजा लें!’
जिनपिंग ने की मोदी और पुतिन की मेजबानी
पिछले हफ्ते की शुरुआत में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में मेजबानी की थी.
यह भी पढ़ेंः टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप बोले- ‘हमनें भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया’, MEA ने दिया ये जवाब
Read More at www.abplive.com