राजस्थान: डोटासरा को राठौड़ ने बताया ‘बिगड़ैल नेता’, दो प्रदेश अध्यक्षों में जुबानी जंग तेज

राजस्थान की सियासत में एक बार फिर दो प्रदेश अध्यक्षों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. अब एक बार फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह पर कड़ा प्रहार किया है. मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बिगड़ैल नेता बताया है.

प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में आज मदन राठौड़ पहुंचे, इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह एक अच्छा व्यक्ति था, लेकिन अब वह बिगड़ गए, अपने व्यक्तित्व को समाप्त करने के लिए आत्मघाती कदम ना उठाएं, मैं उनके साथ विधानसभा में था हम यह मानते थे कि एक उभरता हुआ नेता है, ठीक ढंग से अपनी प्रतिभा विकसित कर रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि वह विपक्ष में भी अपनी भूमिका नहीं निभा पा रहा है, शब्द चयन में भी गिरावट आ गई, यह लोकतंत्र में ठीक बात नहीं, उसके बाद सदन में जाना नहीं, अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात करना, फिर उनके ही नेता ने कोई अच्छी बात कह दी तो उसके खिलाफ अखबारों में बयान देकर उसे प्रताड़ित करना.

राठौड़ का डोटासरा पर तीखा हमला

आगे उन्होंने कहा कि राजेंद्र पारीक ने सही बात कहीं यदि उन्होंने कुछ गलत कहा तो उनसे सीधी बात करनी चाहिए थी, पार्टी प्लेटफार्म पर बात होनी चाहिए थी, राजेंद्र पारीक वरिष्ठ नेता है, उनका सार्वजनिक रूप से अपमानित करना ठीक नहीं है. मदन राठौड़ तंज करते हुए यही नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि जैसे गहलोत साहब ने सचिन पायलट के लिए नाकारा निकम्मा शब्द इस्तेमाल किया, उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया, वह कभी एक नहीं हो पाएंगे, वैसे ही राजेंद्र पारीक के भी दिमाग में आएगा, वह स्वाभिमानी आदमी है उनको भी लगेगा यह डोटासरा ठीक नहीं है यह संगठन बिखरेगा.

यह था मामला जिससे शुरू हुई जुबानी जंग

दरअसल कल पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अगले बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी और इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के विधायक राजेंद्र पारीक को लेकर कहा कि उन्हें पार्टी लाइन के विपरीत नहीं जाना चाहिए. डोटासरा ने राजेंद्र पारीक को मीडिया के माध्यम से नसीहत दी थी, इसके बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने डोटासरा के बयान का पलटवार किया है. वहीं अब इस मामले में डोटासरा के बयान का भी इंतजार रहेगा.

Read More at www.abplive.com