बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक़्त लाइमलाइट में बना हुआ है। शो में इस समय खूब लड़ाई हो रही है और हर कंटेस्टेंट का असली रूप देखने को मिल रहा है। सब ऐसा पलटते हैं की कौन किसका दोस्त है और कौन दुश्मन है ये बताना बड़ा मुसकिल हो गया है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते ही हुए हैं लेकिन अब वक़्त आ गया है किसी एक का घर से बेघर होने का। ऐसे में फैंस की हार्टबीट बढ़ गयी है कि घर से कहीं उनका फेवरेट कंटेस्टेंट तो बाहर नहीं हो जाएगा। इस बार भी दूसरे हफ्ते में नॉमिनेशन होगा। इस वीकेंड के वॉर पर घर का पहला नॉमिनेशन होने वाला है। नॉमिनेशन की लिस्ट में 5 दमदार कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। आइए बताते हैं कि कौन-कौन नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल है।
पढ़ें :- Bigboss 19 : कैप्टेंसी टास्क में भिड़े अभिषेक-बसीर, धक्का-मुक्की में इस कंटेंस्टेंट के मुंह से निकला खून
इन पांच पर गिरी नॉमिनेशन की गाज हर सीजन की तरह, इस बार भी दूसरे हफ्ते में नॉमिनेशन होगा। इस वीकेंड के वॉर पर घर का पहला नॉमिनेशन होने वाला है। शो के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें 5 दमदार सदस्य के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और आवेज दरबार का नाम शामिल है। ये पांचों सदस्य का घर के अंदर जलवा कायम है यानि ये लोग अच्छा खेल रहे हैं । अब देखना ये होगा कि इन पांचों में वीकेंड के वॉर पर जनता किसे घर से बेघर करती है।
लोगों ने इस कंटेस्टेंट को बताया कमजोर इस प्रोमो के सामने आते ही लोगों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है। ज्यादातर यूजर्स को लग रहा है कि आवेज दरबार शो से बाहर हो सकते हैं। कुनिका, मृदुल, तान्या और अमाल शो में खुलकर खेल रहे हैं और उनका गेम दिख भी रहा है। ऐसे में आवेज सबके सामने थोड़ा कमजोर नजर आ रहे हैं। फिलहाल फाइनल रिजल्ट के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
पढ़ें :- Bigboss 19: Baseer बने घर के अगले कप्तान, बिग बॉस 19 के घर में बड़े बदलाव!
Read More at hindi.pardaphash.com