तमिलनाडु में PMK नेता पर बम से हमला, टॉयलेट में छुपकर बचाई जान

PMK Leader Bomb Attack: तमिलनाडु में एक नेता पर बम से हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, तंजावुर नगर पंचायत अध्यक्ष और पट्टाली मक्कल कच्ची (PMK) नेता पर देसी बम से हमला किया गया। हालांकि नेता ने टॉयलेट में छुपकर जान बचा ली।

पीएमके नेता का आया बयान

स्टालिन का कहना है कि ऑफिस में हुए हमले के दौरान मैंने टॉयलेट में शरण ली और अंदर से बंद कर लिया। वरना वे मुझे मार डालते। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस हमले में ऑफिस की खिड़की टूट गई। इसके अलावा सामान को नुकसान पहुंचा। एक समर्थक सहित दो लोगों को चोटें आईं हैं।

—विज्ञापन—

समर्थकों में नाराजगी, टायर जलाकर जताया विरोध

फिलहाल हमले के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है। घटना के बाद पीएमके पार्टी के समर्थकों में नाराजगी दिखाई दी। समर्थकों ने टायर जलाकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीएमके नेता अंबुमणि रामदास ने भी घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार पर कानून व्यवस्था को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

—विज्ञापन—

बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग

बीजेपी ने भी इस घटना पर रोष जताया है। बीजेपी तमिलनाडु प्रदेशाध्यक्ष नैनार नागेंद्रन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पीएमके नेता की हत्या के प्रयास में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंचायत ऑफिस पर दिनदहाड़े पेट्रोल बम फेंके जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘छठ पूजा पर बिहार जाते हैं, तो वोट डालने क्यों नहीं जाते?’, तमिलनाडु में प्रवासियों को मतदाता बनाने पर पी चिदंबरम ने जताई आपत्ति

डीएमके नेता ने दिया बयान

इस मामले पर डीएमके का भी बयान सामने आया है। डीएमके प्रवक्ता डॉ. सैयद हफीजुल्लाह ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- पुलिस अपनी कोशिश कर रही है, लेकिन निजी स्वार्थ के चलते ऐसे अपराध होते हैं। इस मामले में भी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और स्थिति पर काबू पा लिया। आपको बता दें कि तमिलनाडु में अभी डीएमके की सरकार है। राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन हैं। करीब 3 साल पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जब बीजेपी ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला किया गया।

ये भी पढ़ें: श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में हंगामा, तोड़ा अशोक चिह्न, लोगों ने लगाया ये आरोप

Read More at hindi.news24online.com