Mumbai Weather: मुंबई में अगले 24 घंटें होने वाली है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

महाराष्ट्र के मुंबई में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज महानगर में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि IMD ने सुबह आठ बजे से अगले 24 घंटों के लिए मुंबई शहर और उपनगरों में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अनुसार, मुंबई में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में 6.75 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 7.39 मिमी और 15.32 मिमी बारिश दर्ज की गई.

19 अगस्त को हुई थी इस मौसम की सबसे तेज बारिश

शहर में इस मौसम की सबसे तेज बारिश 19 अगस्त को हुई थी, जब मुंबई में महज 11 घंटों में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई थी. उसके बाद से शहर में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हुई है.

मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. रेड अलर्ट में लोगों को बाहर निकलने से बचना चाहिए. बीएमसी ने स्कूल और कॉलेज में दोपहर के सत्र के लिए छुट्टी का ऐलान किया था. लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी था.

बड़े पत्थर गिरने से रेलवे लाइन हुई थी बाधित

वहीं मुंबई रेल ट्रैक पर यातायात ठप हो गया था. धरा घाटी में पहाड़ से बड़े पत्थर गिरने से रेलवे लाइन बाधित हुई थी. इस वजह से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया था. इस साल के मानसून में बृहन्मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराने वाले 7 तालाबों में से अब तक 6 तालाब भरकर ऊपर से बह चुके थे.

मुंबई में मानसून की दस्तक के साथ ही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था. शहर के अलग-अलग हिस्सों में भारी जलजमाव देखा जा रहा था, जिससे गाड़ियों की रफ्तार थम गई थी और सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई थी.

Read More at www.abplive.com