Baaghi 4 X Review: टाइगर श्रॉफ का एक्शन अवतार लोगों को आया पसंद, बोले- ‘मजा तो आ रहा है’

टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटिड फिल्म बागी 4 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बागी 4 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और जब से इसका ट्रेलर आया था तब से इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है. बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. खास बात ये है कि बागी 4 को साउथ के डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है तो फिल्म में फुल साउथ का तड़का भी देखने को मिल रहा है.

बागी 4 को ऑडियंस और एनालिस्ट के मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. लोग फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रहे हैं. हर किसी को टाइगर का ये अवतार बहुत पसंद आ रहा है. आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर कैसे रिव्यू मिल रहे हैं.

लोगों को आई पसंद
बागी 4 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक्स पर हर तरह के रिव्यू देखने को मिल रहे हैं. एक ने लिखा- बागी 4 का फर्स्ट हाफ शानदार है. सेंकड हाफ के लिए पावर पैक्ड एंटरटेनर सेट किया है. दूसरे ने लिखा- बागी 4 क्यों बनी है? भाई अपनी मेहनत गलत तरह की फिल्मों में लगा रहा है. वो भले ही एक एवरेज एक्टर हो, लेकिन हर फिल्म में अपना 100% देता है. वॉर में उसकी एक्टिंग वाकई शानदार था और सिंघम अगेन में तो उसने बाकी भरोसेमंद एक्टर्स को भी मात दे दी.

एक ने लिखा- बागी 4 पहला दिन पहला शो. टाइगर श्रॉफ का ये रूप देखने की उम्मीद नहीं थी! तीखा,  गहरा, अपने कम्फर्ट ज़ोन से बिल्कुल बाहर, और उन्होंने कमाल कर दिखाया. खलनायक के रूप में संजय दत्त तो बिल्कुल खतरनाक हैं . यह फिल्म एक्शन, इमोशन और ट्विस्ट का एक ज़बरदस्त कॉम्बो है! दूसरे ने लिखा- टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं और टाइगर श्रॉफ के एक्शन, डायलॉग और रोमांस ने सबका दिल जीत लिया है. लोगों को संजय दत्त की एक्टिंग भी पसंद आ रही है. बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है.

ये भी पढ़ें: धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लुक आउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी में मुंबई पुलिस

Read More at www.abplive.com