Ola Electric Share Price: दिग्गज इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आज धड़ाम से गिर गए। सॉफ्टबैंक ने दो महीने से भी कम समय में खुले बाजार में अपनी 2% हिस्सेदारी हल्की की तो शेयर टूट गए। इंट्रा-डे में यह 8% से अधिक टूट गया था। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 7.48% की गिरावट के साथ ₹59.76 के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 8.07% टूटकर ₹59.38 के भाव तक आ गया था।
Ola Electric के कितने शेयर बेचे SoftBank ने?
ओला इलेक्ट्रिक मोबालिटी में सॉफ्टबैंक ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की और कंपनी ने इसकी हिस्सेदारी घटकर 15.68% रह गई है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सॉफ्टबैंक की निवेश इकाई SVF II Ostrich (DE) LLC ने 15 जुलाई से 2 सितंबर के बीच इसके 9.49 करोड़ शेयर बेचे हैं। चूंकि यह 2% से अधिक इक्विटी होल्डिंग के बराबर है तो सेबी के नियमों के मुताबिक कंपनी ने इसका खुलासा किया है। इस बिक्री से पहले सॉफ्टबैंक के पहले कंपनी के 78.66 करोड़ शेयर थे जो कंपनी की 17.83% हिस्सेदारी के बराबर थी। सॉफ्टबैंक ने आईपीओ से पहले ही ओला इलेक्ट्रिक में पैसा लगाया हुआ है और इसने कंपनी के कई फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया है। अब इसने अपनी हिस्सेदारी थोड़ी हल्की की है लेकिन जापान की निवेश कंपनी अभी भी ओला इलेक्ट्रिक के बड़े इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर्स के बीच शुमार है।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर इस कारण भी दिख रही उठा-पटक
सॉफ्टबैंक की बिकवाली ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों को तोड़ दिया लेकिन पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में जोरदार तेजी और फिर तेज बिकवाली भी दिखी। पिछले कुछ समय से इसके शेयरों को काफी फैक्टर्स प्रभावित कर रहे हैं। करीब तीन हफ्ते में करीब 80% की तेजी के बाद यह लगातार दो कारोबारी दिनों में करीब 14% टूट गया। सुस्त मांग और बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते इसके शेयरों पर दबाव बना हुआ है।
हालांकि कुछ समय पहले इसके शेयरों में तेजी का रुझान इसलिए आया था क्योंकि कंपनी ने 26 अगस्त को ऐलान किया था कि इसे अपने जेन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए PLI (प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव) सर्टिफिकेट मिल गया है। जेन 3 स्कूटर्स कंपनी के लिए कितना अहम है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसके ओवरऑल वॉल्यूम में इसकी 56% हिस्सेदारी है। जेन 2 और जेन 3 पोर्टफोलियो को सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब वर्ष 2028 तक इसकी 13-18% सेल्स वैल्यू पर इसे इंसेंटिव मिल सकेगा। कंपनी का कहना है कि इसके चलते अब उसकी सेहत मजबूत होगी और इस तिमाही कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा।
IPO प्राइस से नीचे बना हुआ है शेयर?
ओला इलेक्ट्रिक के ₹76 के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 9 अगस्त 2024 को एंट्री हुई थी। फ्लैट एंट्री के बाद लिस्टिंग के ही दिन यह ₹91.18 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। कुछ ही दिनों बाद 20 अगस्त 2024 को यह ₹157.53 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस रिकॉर्ड हाई से करीब 11 महीने में यह 74.87% फिसलकर पिछले महीने 14 जुलाई 2025 को ₹39.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 7 एनालिस्ट्स में से दो ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और 3 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹63 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹30 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com