एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, इस स्टार बल्लेबाज को बाहर कर मात्र 7 टी20 मैच खेलने वाले को किया स्क्वॉड में शामिल

Team India : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का इंतजार 3 दिन बाद खत्म होने जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों को 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बीसीसीआई पहले ही 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के दल का ऐलान कर चुकी है. वहीं जब एशिया कप 2025 के शुरु होने में 1 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के खेमे से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. इंजरी के चलते एक स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया है. उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए 7 टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया है.

Asia Cup 2025 से पहले Team India को लगा बड़ा झटका

एशियन टीमें 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट अपनी चमक बिखेरेंगी. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं इस दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दो-दो हाथ करेगी.

इस मैच से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम इंडिया (Team India) की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है. जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने खुद साझा की.

विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोटिल हैं. दरअसल,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी वाली वनडे सीरीज विशाखापत्तनम में भारत के तैयारी शिविर चल रहा था. इस दौरान यास्तिका बाएं घुटने में चोट लग गई थी. वह अपनी इस इंजरी से रिकवरी नहीं कर सकीं. जिसकी वजह से उन्हें वनडे सीरीज और वनडे वर्ल्ड कप 2025 से हाथ धोना पड़ा.

ICC महिला विश्व कप 2025 से भी बाहर हुई यास्तिका भाटिया

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है. उससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बदलाव किया गया है. इंजरी के चलते यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएगी. वह घुटने में इंजरी के चलते वनडे सीरीज ही नहीं आईसी टूर्नामेंट (आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025) से बाहर हो गईं है.

बता दें कि भाटिया ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 3 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 98 रन बनाए हैं. जबकि 28 वनडे मैचों की 27 पारियों में करीब 25 की औसत से 666 रन बनाए हैं. वहीं टी20 प्रारूप की बात करें तो 19 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिनकी 14 पारियों में 214 बनाए हैं.

7 टी20 मैच खेलने वाली ये खिलाड़ी बनीं रिप्लेसमेंट

यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) के रिप्लेसमेंट के रूप में 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री (Uma Chetry) को स्क्वाड में शामिल किया गया है. उन्होंने पिछले साल जुलाई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में डेब्यू किया था.

वहीं अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया है. इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है. यह उमा छेत्री के डेब्यू वनडे सीरीज होगी. बता दें कि उमा छेत्री ने 7 टी20 मैच खेलें हैं जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 9.25 की मामूली औसत के साथ केवल 37 रन बनाए हैं.

उमा छेत्री अब ऑस्ट्रेलिया ए का नहीं होंगी हिस्सा

उमा छेत्री (Uma Chetry) को ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन वह अब ऑस्ट्रेलिया ए दौरे का हिस्सा नहीं होगी. बीसीसीआई ने बताया कि उमा छेत्री, जो अब ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हैं. अब भारत ए टीम का हिस्सा नहीं होंगी. उन्हें अब विश्व कप की तैयारियों के लिए अभ्यास मैच में भाग लेना है..

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की अपडेट वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी: तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा

ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारत की अपडेट टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)

आईसीसी के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी महिला विश्व कप: तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे

यह भी पढ़े : वनडे में वापसी का इन 2 खिलाड़ियों का टूटा सपना, बोर्ड की ओर से ली जा रही अग्नि परीक्षा में हुए पूरी तरह फेल

Read More at hindi.cricketaddictor.com