Latest Gold Rate Today:- 3 साल में डबल हो गया सोने का रिटर्न, मुनाफावसूली के बाद आज भी चढ़े भाव- जानें ट्रिगर्स

Aaj ka Sone ka bhav: यूं तो हमेशा से सुरक्षा और प्रतिष्ठा का प्रतीक रहा है सोना, लेकिन दुनियाभर में जैसा माहौल है, उसने इसकी कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी भी जरूर हुई है. टैरिफ की टेंशन के बीच गोल्ड प्राइस लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. कल की भारी गिरावट के बाद आज सोने में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है.  कल घरेलू बाजार में सोना लगभग 1,500 रुपये टूटा था, जिसके बाद आज की मजबूती निवेशकों के लिए राहत लेकर आई है.

MCX Gold-Silver Price

घरेलू बाजार में सोना 600 रुपये मजबूत होकर 1,07,022 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गया. वैसे कल ग्लोबल मार्केट में भी तेजी का माहौल था, जहां COMEX पर सोने का भाव 3,620 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा था. हालांकि, इसके बाद वहां भी गिरावट देखने को मिली.

VIDEO- सिगरेट-शराब क्यों लगी 40% GST? जानिए वजह

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी. ट्रेडर्स ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने में मुनाफावसूली की, जिससे स्पॉट गोल्ड 0.3% गिरकर 3,547.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालांकि, बुधवार को सोना 3,578.50 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था. अब बाजार की नजर अमेरिकी नॉन-फार्म पेरोल्स रिपोर्ट पर है, जो फेडरल रिजर्व की आगे की पॉलिसी दिशा तय करने में अहम साबित होगी.

VIDEO- Bharat NCAP की 5-स्टार रेटिंग वाली 15 सबसे Safest Car!

सोने के फंडामेंटल्स

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

सोने की मौजूदा तेजी की बड़ी वजह सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद मानी जा रही है. ग्लोबल अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग भी सोने को सपोर्ट दे रही है. अमेरिका में ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है. वहीं, अमेरिकी जॉब डेटा उम्मीद से ज्यादा कमजोर आया है, जिससे फेडरल रिजर्व की पॉलिसी को लेकर रेट कट की अटकलें तेज हो गई हैं. इसके अलावा, सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीदारी और डॉलर में कमजोरी ने भी सोने की कीमतों को सहारा दिया है.

3 साल में डबल हुआ गोल्ड

पिछले तीन सालों में सोने ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 30 अगस्त 2022 को सोना 51,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि 30 अगस्त 2025 को इसका भाव 1,05,450 रुपये तक पहुंच गया. यानी तीन साल में सोना लगभग डबल हो गया है. यह ट्रेंड बताता है कि सोना लंबे समय के लिए निवेशकों के लिए लगातार भरोसेमंद एसेट साबित हो रहा है.

VIDEO- पेट्रोल-डीजल कारों पर GST कम, जानें नए रेट्स

चांदी में भी लौटी खरीदारी

सोने की तरह चांदी में भी रिकवरी देखी गई है. घरेलू बाजार में चांदी करीब 800 रुपये चढ़कर 1,24,680 रुपये प्रति किलो के ऊपर पहुंच गई. कल चांदी की कीमतों में 2,000 रुपये तक की गिरावट आई थी. चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर से अब केवल 1,500 रुपये नीचे है. MCX पर इसका ऑल-टाइम हाई 1,26,300 रुपये है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में मजबूती देखने को मिली है, जहां COMEX पर इसका दाम 42 डॉलर के करीब पहुंच गया है, जो 14 साल की ऊंचाई है.

VIDEO- Apple iPhone 17 Pro: बैटरी से कैमरा अपग्रेड तक… देखें टॉप 15 नए फीचर्स!

Read More at www.zeebiz.com