Explosives Factory Blast : नागपुर में विस्फोटक फैक्टरी में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, आठ घायल

नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर जिले (Nagpur District) में गुरुवार आधी रात के बाद एक विस्फोटक कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान आठ अन्य घायल भी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जिले के बाजारगांव स्थित सोलर ग्रुप के एक संयंत्र में रात करीब 12.30 बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण पूरी इमारत ढह गई। अधिकारियों के मुताबिक, 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में अब ओबीसी कार्यकर्ता कर सकते हैं विरोध प्रदर्शन! मराठा आरक्षण पर सरकार के फैसले से बेहद नाराज

विस्फोट का कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा

कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक आशीष कुमार श्रीवास्तव (Company’s Senior General Manager Ashish Kumar Srivastava) ने बताया कि विस्फोट क्रिस्टलीकरण भवन (Explosion Crystallization Building) में रात 12.33 बजे हुआ, जहां ऊर्जावान पदार्थों का क्रिस्टलीकरण किया जाता है। विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। उन्होंने कहा कि हमने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। विस्फोट का कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा।’

अलार्म के बाद लोग खुद ही प्लांट से बाहर निकल गए

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से पहले विस्फोट के संकेत मिले थे, जिसके बाद वहां मौजूद लोग खुद ही प्लांट से बाहर निकल गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद कूलिंग सिस्टम (Cooling System) अपने आप चालू हो गया और निकासी व इमारत की सफाई जैसी सभी आपातकालीन प्रक्रियाएं ठीक से पूरी कर ली गईं। साथ ही पूरे कारखाने में सुरक्षा उपाय लागू कर दिए गए।

पढ़ें :- ‘सुनों वोट चोरों, तेजस्वी बिहार का लाल है, तुम्हारी गीदड़ भभकियों से नहीं डरने वाला…’ बिहार के पूर्व डिप्टी CM ने FIR पर दी तीखी प्रतिक्रिया

इलाज का खर्च कंपनी वहन करेगी, मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिलेगा

अधिकारी ने कहा कि हमारे वरिष्ठ अधिकारी और निदेशक समय पर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के साथ सभी टीमों ने समय पर प्रतिक्रिया दी।’ उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण पूरी इमारत ढह गई। घायलों के इलाज का खर्च कंपनी वहन करेगी और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

अनिल देशमुख ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की

नागपुर निवासी राकांपा (सपा) नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Former Home Minister of the state Anil Deshmukh) ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।

पढ़ें :- PM मोदी पर पोस्ट को लेकर तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज, पूर्व डिप्टी सीएम बोले- FIR से कौन डरता है, क्या सच बोलना अब गुनाह हो गया है?

Read More at hindi.pardaphash.com