PAK vs UAE: 4,4,4,4,4…लगातार 5 बॉउंड्री, एशिया कप से पहले खतरनाक फॉर्म में दिखे फखर जमां, ठोके ताबड़तोड़ 77 रन

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने यूएई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. फखर ने सिर्फ 44 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 77 रन बनाए, उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 बॉउंड्री लगाकर पाकिस्तान को 171 के स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में यूएई की टीम 140 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम के दोनों ओपनर्स साहिबजादा (16) और साईम अयूब (11) सस्ते में आउट हो गए थे, पाकिस्तान की आधी टीम 80 रनों पर पवेलियन लौट गई थी. फिर फखर जमां का अनुभव नजर आया.

फखर जमां ने जड़े आखिरी ओवर में 5 चौके

यूएई के गेंदबाज मुहम्मद जवादुल्लाह ने अपने पहले 2 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी और सिर्फ 16 रन ही दिए थे. कप्तान ने उन्हें आखिरी ओवर सौंपा, लेकिन इसमें फखर जमां ने लगातार 5 चौके मारकर इसे महंगा ओवर बना दिया. पहली गेंद पर उन्होंने 2 रन दौड़कर लिए, फिर अगली गेंद पर चौका मारा. फिर अगली सभी गेंदों पर भी चौका जड़ा, इस ओवर में कुल 22 रन आए और पाकिस्तान ने यूएई के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा. फखर ने 44 गेंदों में 77 रनों की नाबाद पारी खेली. इसमें उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके लगाए.

अबरार अहमद की घातक गेंदबाजी

बल्लेबाजी में फखर जमां तो गेंदबाजी में अबरार अहमद का जादू छाया, उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 9 रन दिए और 4 विकेट चटकाए. उनके आलावा शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला. यूएई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी और पाकिस्तान टीम इस मैच को 31 रनों से जीत गई. अबरार अहमद को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

एशिया कप से पहले यूएई ट्राई नेशन सीरीज में पाकिस्तान, यूएई के साथ अफगानिस्तान की टीम है. मेजबान यूएई का आज मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है, हालांकि फाइनल में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच तय हो गया है. खिताबी मैच 7 सितंबर को होगा.

Read More at www.abplive.com