‘गाजा का 40 प्रतिशत हिस्सा हमारे कब्जे में’, इजराइली सेना का बड़ा दावा

इजराइल की सेना का दावा है कि उसने फिलिस्तीनी क्षेत्र के सबसे बड़े शहर गाजा के 40 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया है, क्योंकि सेनाएं इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की तैयारी कर रही हैं। सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने एक वीडियो बयान में कहा, “आज गाजा शहर के 40 प्रतिशत क्षेत्र पर हमारा कब्जा है। आने वाले दिनों में अभियान का विस्तार और तीव्रता जारी रहेगी।”

सैन्य प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम हमास पर तब तक दबाव बढ़ाते रहेंगे जब तक उसे हरा नहीं दिया जाता।” रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह कार्रवाई पिछले महीने इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज द्वारा गाजा शहर पर कब्जा करने की सैन्य योजना को मंजूरी देने और लगभग 60,000 रिजर्व सैनिकों को अधिकृत करने के बाद की गई है। इस अभियान को “गिडियन्स चैरियट्स बी” नाम दिया गया है।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com