राजधानी जयपुर के एक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर पर तलाशी के दौरान कमरे में जमीन में दबी हुई तिजोरी मिली. आयकर विभाग की इस कार्रवाई में तिजोरी में जेवरात और भारी मात्रा में नगदी मिली, जिसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई. कारोबारी जयपुर के मानसरोवर इलाके में रहता है, जहां पर यह कार्रवाई की गई.
आयकर विभाग की टीम जब प्रॉपर्टी कारोबारी के घर पर जांच कर रही थी. इस दौरान आईटी टीम को एक कमरे में फर्श में कुछ गड़बड़ लगी, जिसके बाद प्रॉपर्टी कारोबारी से पूछताछ की गई.
टाइल के नीचे छुपा रखी थी तिजोरी
पूछताछ में नई तकनीकी और नए डिजाइन की टाइल बताकर बात को टाल रहा था. आईटी विभाग को शक होने पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद फर्श को तोड़ा गया. जिसके अंदर तिजोरी थी, इसमें सोने चांदी की ज्वेलरी के साथ नोट भी मिले हैं.
नहीं हो पाया कैश-ज्वेलरी का आकलन
बता दें कि आयकर विभाग लगातार प्रॉपर्टी कारोबारी से कैश और ज्वेलरी के संबंध में पूछताछ कर रही है लेकिन अब तक पाई गई ज्वेलरी और कैश का आकलन नहीं हो पाया है.
3 दिन से चल रही रेड
गौरतलब है कि 3 दिन से लगातार जयपुर और कोटा में आयकर विभाग ने रियल स्टेट और पान मसाला कंपनियों से जुड़े 18 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें हाय फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप के 8, सिग्नेचर पान मसाला के सिद्धेश्वर गम्स के 4 और गोकुल कृपा ग्रुप और बीआरबी डेवलपर्स के 6 ठिकाने शामिल हैं.
हुआ बड़ा खुलासा
इन सभी पर आरोप है कि अलग-अलग फॉर्म बनाकर उसमें कई पार्टनर बनाए गए, उनके सबोर्डिनेट के नाम से जमीन खरीद की, और उसमें स्कीम काटी. यही नहीं कई विला और हाई राइस बिल्डिंग में भी निवेश किया गया. जिससे इन लोगों ने करोड़ों रुपए का मुनाफा कमाया.
Read More at www.abplive.com