Teacher’s Day 2025: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जोकि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन की स्मृति में मनाया जाता है. लेकिन सनातन धर्म में गुरु-शिष्य पद्धति की जड़ें काफी प्राचीन हैं. महाभारत से लेकर रामायण काल में ऐसे महान गुरु रहें, जिनकी शिक्षाएं आज भी मानव जाति के लिए प्रकाशपुंज का कार्य करती हैं.
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वराय।
गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:।
आइये शिक्षक दिवस पर जानते हैं उन महान गुरुओं (Great Guru of Hindu Dharma) के बारे में, जिन्होंने सनातन धर्म की जड़ों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई. इन्होंने बताया कि, गुरु केवल शिक्षक ही नहीं बल्कि ज्ञान और धर्म के दर्पण होते हैं.
- वेद व्यास, जिन्हें आदि गुरु भी कहा जाता है. इन्हें महाभारत, 18 पुराणों और ब्रह्मसूत्र के रचयिता माना जाता है. वेद व्यास ने वेदों का संकलन कर धर्म को व्यवस्थित रूप दिया.
- महर्षि वाल्मीकि को रामायण का रचयिता कहा जाता है. रामायण में इन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवनचरित्र लिखकर समाज को धर्म, कर्तव्य और आदर्श का संदेश दिया.
- आदि शंकराचार्य अद्वैत वेदांत के महान आचार्य है. इन्होंने सनातन धर्म का पुनर्जागरण किया और चारों दिशाओं में मठों की स्थापना की.
- महर्षि कणाद, कपिल और गौतम ने सांख्य, वैशेषिक और न्याय दर्शन देकर जीवन, विज्ञान और दर्शन को शीर्ष तक पहुंचाया.
- गुरु द्रोणाचार्य और कृपाचार्य महाभारत काल के महान शस्त्र-शास्त्र के आचार्य थे. इन्होंने कौरव-पांडवों को युद्धकला का प्रशिक्षण दिया.
- रामायण काल के ऋषि गुरु वशिष्ठ और विश्वामित्र ने धर्म, शिक्षा और तपस्या का महत्व समाज को बताया.
ये भी पढ़ें: Happy Teachers Day 2025 Wishes: शिक्षक दिवस पर टीचर्स को ये संदेश भेजकर कहें, ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com