शेयर बाजार (Stock Market) में ट्रेड करने वालों के लिए अहम जानकारी आई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने घोषणा की है कि सितंबर 2025 में 5 सितंबर (शुक्रवार) और 8 सितंबर (सोमवार) को इक्विटी कैश सेगमेंट में सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा. इस दौरान ट्रेडिंग तो होगी, लेकिन इन तारीखों पर शेयरों के सेटलमेंट यानी डिलीवरी प्रोसेस नहीं की जाएगी.
NSE का आधिकारिक सर्कुलर
NSE क्लियरिंग लिमिटेड ने 4 सितंबर 2025 को जारी सर्कुलर में बताया कि यह बदलाव पहले जारी किए गए सर्कुलर NCL/CMPT/65916 (31 दिसंबर 2024) और NCL/CMPT/69875 (26 अगस्त 2025) में आंशिक संशोधन के तहत किया गया है. RBI के हालिया नोटिफिकेशन के अनुसार, 8 सितंबर को पब्लिक हॉलीडे घोषित किया गया है, जिसके चलते इस दिन भी सेटलमेंट नहीं होगा.
क्या है सेटलमेंट हॉलिडे?
शेयर बाजार में सेटलमेंट हॉलिडे का मतलब है कि उस दिन ट्रेडिंग तो सामान्य रहेगी, लेकिन शेयरों के खरीद-बिक्री की डिलीवरी और फंड सेटलमेंट की प्रक्रिया नहीं होगी. इसका असर उन निवेशकों पर पड़ेगा जो कैश सेगमेंट में शेयरों की डिलीवरी लेते या देते हैं.
निवेशकों पर असर
Add Zee Business as a Preferred Source
5 और 8 सितंबर को की गई डिलीवरी ट्रेड्स का सेटलमेंट अगले कामकाजी दिन होगा. शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स और डिलीवरी लेने वाले निवेशकों को अपने फंड और शेयर की उपलब्धता के लिए इन तारीखों को ध्यान में रखना चाहिए. ब्रोकरेज हाउस और कस्टोडियंस को भी अपने बैकएंड ऑपरेशंस के लिए शेड्यूल एडजस्ट करना होगा.
आगे आने वाला शेड्यूल
NSE ने कहा है कि संशोधित सेटलमेंट शेड्यूल अलग से प्रकाशित किया जाएगा. निवेशकों और ट्रेडिंग में जुड़े अन्य सभी सदस्यों को इस बदलाव की जानकारी पहले से लेनी चाहिए ताकि लेन-देन और पेमेंट में कोई दिक्कत न आए.
खबर से जुड़े जरूरी सवाल (FAQs)
5 और 8 सितंबर को क्या शेयर बाजार बंद रहेगा?
नहीं, ट्रेडिंग सामान्य रहेगी, केवल सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा.
सेटलमेंट हॉलिडे का क्या मतलब है?
इस दिन शेयरों और फंड का सेटलमेंट नहीं होगा, लेकिन खरीद-बिक्री हो सकेगी.
कौन से सेगमेंट पर असर होगा?
यह बदलाव केवल इक्विटी कैश सेगमेंट पर लागू है.
8 सितंबर को सेटलमेंट क्यों नहीं होगा?
RBI द्वारा 8 सितंबर को पब्लिक हॉलीडे घोषित किए जाने की वजह से.
संशोधित सेटलमेंट शेड्यूल कब आएगा?
NSE इसे जल्द अलग से जारी करेगा.
Read More at www.zeebiz.com