बराक ओबामा की प्रोफाइल में दिखे डोनाल्ड ट्रंप, तस्वीर वायरल होने पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने टैरिफ वॉर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की लिंक्डइन प्रोफाइल में ट्रंप की तस्वीर दिख रही है। ये तस्वीर को अब तक 27 लाख बार देखी जा चुकी है। लोग इस तस्वीर को लेकर ट्रंप को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जब ट्रंप पर इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा अजीब जवाब दिया है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें ये बहुत दोस्ताना लग रहा है।

ओबामा की लिंक्डइन प्रोफाइल में ट्रंप की तस्वीर दिख रही है। इसे लेकर ट्रंप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। पहले बताया जा रहा है कि बराक ओबामा की प्रोफाइल हैक कर ली गई है, लेकिन बाद में पता चला कि लिंक्डइन की गलती से ऐसा हुआ है। अभी भी बराक की प्रोफाइल पर ट्रंप की तस्वीर डिस्प्ले इमेज के तौर पर दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि ट्रंप अब खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रहे है। वह खुद को बराक ओबामा के समकक्ष बताते दिख रहे हैं, लेकिन ट्रंप इसमें नाकाम हुए हैं।

—विज्ञापन—
—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com