Asia Cup 2025: कप्तान सूर्यकुमार दुबई रवाना, बाकी टीम भी जल्द करेगी प्रस्थान; जानें कब है टीम इंडिया का पहला मैच

एशिया कप के लिए भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव दुबई के लिए प्रस्थान कर गए हैं. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होना है और भारत का पहला मैच उससे एक दिन बाद यानी 10 सितंबर को होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव मुंबई एयरपोर्ट में एंट्री लेते दिख रहे हैं. बता दें कि इस बार टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने-अपने शहर से सीधे दुबई के लिए रवाना होने वाले हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पर कप्तान सूर्यकुमार अपने 2 बैग के साथ एयरपोर्ट पर दिखे और एयरपोर्ट के भीतर जाने से पहले उन्होंने वाइफ देविशा शेट्टी को गले भी लगाया. उन्होंने फोटोशूट भी करवाया और रिपोर्टर्स ने कप्तान को एशिया कप के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

आमतौर पर किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम एकसाथ सफर किया करती थी, लेकिन इस बार BCCI ने ट्रैवल प्लान में बदलाव किया है. सभी अपने-अपने शहर से दुबई के लिए रवाना होंगे, इसलिए शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और अन्य खिलाड़ी अलग-अलग समय पर दुबई में लैंड करेंगे.

बताया जा रहा है कि भारतीय टीम 5 सितंबर को दुबई स्थित ICC अकादमी में अपना पहला ट्रेनिंग सेशन करने वाली है. रिजर्व खिलाड़ी, यानी यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर अभी दुबई नहीं जाएंगे. अगर टीम को जरूरर पड़ेगी, उन्हें बाद में बुलाया जाएगा.

कब है टीम इंडिया का पहला मैच?

भारतीय टीम को एशिया कप के ग्रुप A में पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ रखा गया है. टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को UAE के साथ होगा. 14 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान और ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ होगा. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2026 खेलेंगे एमएस धोनी! CSK में केवल यही शख्स लगा सकता है माही के नाम पर मुहर

Read More at www.abplive.com