पुतिन को लेकर रिपोर्टर ने पूछा ऐसा सवाल, भड़क गए ट्रंप, गुस्से में बोले- ‘नई नौकरी ढूंढ लो’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के संबंध में पूछे गए एक सवाल को लेकर भड़क गए. जिसके बाद उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा कि तुम नई नौकरी ढूंढ लो. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ मुलाकात करने के बाद वहां मौजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस बीच पोलिश मीडिया के एक पत्रकार ने राष्ट्रपति ट्रंप से रूस को लेकर सवाल किया. जिसके बाद ट्रंप भड़क और उनकी पत्रकार के साथ बहस हो गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कौन-सा सवाल?

पोलिस मीडिया के पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल किया कि जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया है, उन्होंने रूस के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उसने पूछा, ‘आपने कई बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कार्रवाई करने का दावा किया है, लेकिन जब से आपने अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभाला है, आपने पुतिन और रूस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है?’ इस सवाल पर जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘आपको कैसे पता कि मैंने रूस और व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. रूस को मेरी नीतियों की वजह से अब तक अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है.’

पत्रकार के सवाल के जवाब में बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले पत्रकार से पूछा, कि आप कौन है? इस पर पत्रकार ने कहा कि मैं पोलिश मीडिया का पत्रकार हूं. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘आपको कैसे पता चला मैंने रूस और पुतिन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, मैंने भारत पर सेकेंड्री सैक्शंस लगाए हैं, जो चीन के अलावा रूस से सबसे ज्यादा कच्चा तेल के आयात करने वाला देश है. भारत पर प्रतिबंध लगाने के कारण रूस को अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है.’

ट्रंप ने कहा, ‘रूस को इतना नुकसान सिर्फ तब हुआ है जब मैंने भारत पर शुरुआती प्रतिबंध लगाए हैं, अभी तक मैंने फेज-2 और फेज-3 की कार्रवाई नहीं की. तो क्या अभी भी आपको लगता है कि मैंने कोई कार्रवाई नहीं की है. और अगर आपको ऐसा लगता है कि मैंने कोई कार्रवाई नहीं की, तो आपको एक नई नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए.’

यह भी पढ़ेंः ‘भारत पर ट्रंप का मनमाना टैरिफ अमेरिका को…’, अब इस अमेरिकी सांसद ने राष्ट्रपति को दे डाली चेतावनी

Read More at www.abplive.com