Amit Mishra Retirement: अमित मिश्रा ने आखिरकार पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा, युवा क्रिकेटरों के लिए की ये खास अपील

Amit Mishra Retirement: भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार (9 सितंबर, 2025) को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 25 वर्षों से ज्यादा लंबे करियर के बाद मिश्रा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल और घरलु मैचों में भी खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। गेंदबाज ने एक बयान जारी कर अपने संन्यास की जानकारी दी है।

पढ़ें :- BCCI ने बढ़ाए जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट, नए स्पॉन्सर को हर मैच के लिए देने होंगे इतने करोड़

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत के सबसे निरंतर गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा ने कहा कि यह निर्णय मुख्य रूप से बार-बार चोट लगने और इस विश्वास पर आधारित है कि युवा पीढ़ी को बड़े मंच पर चमकने का अवसर दिया जाना चाहिए। अपने संन्यास पर अमित मिश्रा ने कहा, “क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल यादगार रहे हैं। मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ, अपने साथियों और अपने परिवार के सदस्यों का तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ जो इस दौरान मेरे साथ रहे।”

दिग्गज लेग स्पिनर ने आगे कहा, “मैं उन प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिनके प्यार और समर्थन ने, जब भी और जहाँ भी मैंने खेला, इस सफ़र को यादगार बना दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अमूल्य सीख दी हैं, और मैदान पर बिताया हर पल एक ऐसी याद बन गया है जिसे मैं ज़िंदगी भर संजो कर रखूंगा।”

भविष्य में, अमित मिश्रा खेल से यथासंभव जुड़े रहना चाहते हैं, चाहे वह कोचिंग के माध्यम से हो, कमेंट्री के माध्यम से हो या युवा क्रिकेटरों का मार्गदर्शन करने के माध्यम से। उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइटों और यूट्यूब के माध्यम से प्रशंसकों के साथ अपनी सक्रिय बातचीत जारी रखने की अपनी उत्सुकता के बारे में भी बताया, जहाँ वे अपने क्रिकेट जीवन के विश्लेषण और अनुभव पोस्ट करते हैं।

बता दें कि 42 वर्षीय मिश्रा ने 25 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20आई मैच खेले हैं, जहां उन्होंने क्रमशः 76, 64 और 16 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा, आईपीएल में चार टीमों के लिए 162 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके नाम कुल 174 विकेट रहे।

पढ़ें :- टाटा, अंबानी या अडानी किसको मिलेगी टीम इंण्डिया की स्पॉन्सरशिप

Read More at hindi.pardaphash.com