Happy Teachers Day 2025 Wishes: शिक्षक दिवस पर टीचर्स को ये संदेश भेजकर कहें, ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार

Happy Teachers Day 2025 Wishes in Hindi: जिस प्रकार दीपक के बिना ज्योति अधूरी है, ठीक उसी प्रकार गुरु के ज्ञान के बिना जीवन भी अधूरा है. शिक्षा से न सिर्फ एक व्यक्ति बल्कि एक सुदृढ़ समाज का भी निर्माण होता है. शिक्षक हमारे जीवन के ऐसे दीप हैं, जो अपने ज्ञान से हमारे जीवन के अंधकार को दूर कर देते हैं. शिक्षक के बिना शिक्षा का संचार असंभव है. शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने का महत्वपूर्ण दिन होता है, जिसे हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है.

5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है. वे दूसरे राष्ट्रपति होने के साथ ही आदर्श शिक्षक, विद्वान और दार्शनिक भी थे. हर साल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को भारत मे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक वो हैं, जिनके योगदान से कलम, किताब और ज्ञान की राह आसान होती है.

अगर आप भी अपने टीचर्स को दिल से धन्यवाद कहना चाहते हैं, उनके योगदान को सलाम करना चाहते हैं या शिक्षक दिवस की शुभकामना देना चाहते हैं तो यहां देखिए 30 से अधिक से टीचर्स डे पर शुभकामना संदेश, स्टेट, कोट्स और शायरी. Top 30 Teachers Day 2025 Wishes

Shikshak Diwas Ki Shubhkamnaye in Hindi

अज्ञानता से हमें ज्ञान की राह दिखाते हैं,
अंधेरे से उजाले की ओर ले जाते हैं.
ऐसे गुरु को हम हृदय से नमन करते हैं.
शिक्षक दिवस 2025 की शुभकामना

Happy Teachers Day 2025 Wishes: शिक्षक दिवस पर टीचर्स को ये संदेश भेजकर कहें, ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार

भगवान ने दी जिंदगी, माता-पिता ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए, ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 2025

Happy Teachers Day 2025 Wishes: शिक्षक दिवस पर टीचर्स को ये संदेश भेजकर कहें, ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार

किताबों का असली मतलब सिखाया आपने,
हर सवाल का सही जवाब सिखाया आपने,
शिक्षक के बिना जीवन अधूरा है,
जीवन को सुंदर बनाया आपने.
हैप्पी टीचर्स डे 2025

Happy Teachers Day 2025 Wishes: शिक्षक दिवस पर टीचर्स को ये संदेश भेजकर कहें, ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार

खींचता था मैं आड़ी टेढ़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया.
ज्ञान का दीप जलाकर मेरे मन में,
अज्ञान के तमस को मिटाया.
Happy Teacher’s Day 2025

Happy Teachers Day 2025 Wishes: शिक्षक दिवस पर टीचर्स को ये संदेश भेजकर कहें, ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को बेहतर इंसान,
ऐस शिक्षक को हम करते हैं प्रणाम.
हैप्पी टीचर्स डे!
Happy Teachers Day 2025 Wishes: शिक्षक दिवस पर टीचर्स को ये संदेश भेजकर कहें, ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार

Teacher’s Day 2025 Quotes

  • शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए, जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ लड़ सके.
  • ज्ञान इंसान को शक्ति देता है जबकि प्रेम हमें पूर्णता देता है.
  • सच्चे शिक्षक वे हैं जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते हैं.
  • एक अच्छा शिक्षक अपने छात्र को हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करने और अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है.
  • शिक्षक हमारे जीवन का एक अनमोल रत्न होता है, जो अंधेरे में भी उजाला कर देता है.
  • अपने सपनों से भटकने पर हमें जो सही राह दिखाते है, वह शिक्षक कहलाते हैं.
  • शिक्षक केवल पढ़ाते नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका भी दिखाते हैं. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • एक शिक्षक विद्यार्थी के जीवन की वह रोशनी है, जो शिक्षक को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.
  • शिक्षक अपने छात्रों को किताबी ज्ञान से परे उसे जीवन की सभी चुनौतियों को पार करने का साहस सिखाता है.
  • शिक्षक किताबें पढ़ाने के साथ ही मन और चरित्र को भी संवारते हैं.
  • शिक्षक सिर्फ अक्षर नहीं बल्कि जीवन का मूल्य भी सिखाते हैं.

Happy Teacher’s Day Shayari in Hindi

न कोई किताब इतनी अच्छी,
न कोई कहानी इतनी सच्ची,
जितना गुरु की सीख होती है प्यारी और सच्ची.

शिक्षक शिक्षा की जान होता है,
हर शिष्य का अभिमान होता है.
गुरु का स्थान है सबसे महान,
उनसे ही होती है जीवन की पहचान.

कक्षा का हर पल, आपकी सीख की कहानी,
हर शब्द में बसती आपकी निशानी.

टीचर आप हो हमारे हीरो,
सिखाते हो हमें जीरो से बनना सुपरहीरो.
आपके बिना अधूरी है शिक्षा की डगर,
आपके साथ शुरू होता है जीवन का असली सफर.

जिन्होंने दिए सपनों को पंख, जीवन को हमारे किया रोशन,
ऐसे गुरु को हमेशा हम करते हैं नमन.

शिक्षक हमें पढ़ाते हैं सिर्फ किताबों से नहीं,
बल्कि जीवन जीने का हुनर भी सिखाते हैं.

ज्ञान का दीपक, गुरु का हाथ,
उनके बिना अधूरा हर विचार और बात.

कलम, किताब और ज्ञान की राह,
शिक्षक हमें दिखाई सही राह.

धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना..
गुरु आ ही पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना..

गुरुदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन

ये भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2025 Date: कार्तिक मास में तुलसी विवाह कब, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और नियम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com