Gold-Silver Price: भारतीय कमोडिटी बाजार (MCX) में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की कमजोरी देखने को मिली. सोना अपने ऐतिहासिक स्तर से नीचे फिसल गया है. MCX पर सोना इस समय ₹1,06,074 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि पिछली क्लोजिंग ₹1,07,195 रही थी. यानी दिनभर में करीब ₹1,121 की गिरावट आई है. हालांकि, यह अब भी अपने लाइफटाइम हाई ₹1,07,226 के बेहद करीब बना हुआ है.
चांदी में भी इसी तरह मुनाफावसूली का रुझान रहा. MCX पर चांदी का दाम ₹1,22,945 प्रति किलो दर्ज किया गया, जो पिछले सत्र के मुकाबले ₹523 कम है. यह गिरावट लगभग 0.42% की रही. गौर करने वाली बात यह है कि चांदी हाल ही में ₹1,24,259 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी और फिलहाल उससे थोड़ी ही नीचे कारोबार कर रही है.
इस तरह, घरेलू बाजार में भले ही हल्की गिरावट दिख रही है, लेकिन सोना और चांदी दोनों ही अपने उच्चतम स्तरों के पास ट्रेड कर रहे हैं, जो निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी और वैश्विक रुझानों का संकेत देता है.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड
Add Zee Business as a Preferred Source
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें अब भी रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं. स्पॉट गोल्ड $3,570.66 प्रति औंस (+1.07%) पर था, जो कि अब तक का नया रिकॉर्ड स्तर है. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स $3,634.50 प्रति औंस (+1.15%) पर था. गोल्ड की इस मजबूत रैली के पीछे दो बड़े फैक्टर काम कर रहे हैं. अमेरिकी जॉब डेटा कमजोर आने से फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत हुई हैं. ग्लोबल अनिश्चितताओं (जियोपॉलिटिकल टेंशन और आर्थिक मंदी की आशंकाएं) के बीच सुरक्षित निवेश (safe-haven) की डिमांड बढ़ी है.
निवेशकों के लिए संकेत
घरेलू बाजार में सोने-चांदी में हल्की गिरावट को मार्केट एनालिस्ट्स प्रॉफिट बुकिंग मान रहे हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने बुलिश ट्रेंड को देखते हुए लॉन्ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है. आने वाले हफ्तों में अगर फेड रेट कट होता है, तो सोना और चांदी दोनों नए हाई बना सकते हैं.
सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी
कीमती धातु सोना और चांदी की कीमतों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई है. दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई हैं. जहां 10 ग्राम सोना 1.06 लाख के पार हो गया है वहीं, 1 किलोग्राम चांदी ने भी 1.23 लाख पार की छलांग लगा ली है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 1,06,021 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि इससे पहले मंगलवार को 1,04,424 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. 24 कैरेट सोने में 24 घंटों में 1,597 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 97,115 रुपए हो गई है, जो कि इससे पहले 95,652 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 79,516 रुपए हो गया है, जो कि पहले 78,318 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
इसी तरह, चांदी की कीमत भी बढ़कर 1,23,220 रुपए प्रति किलाोग्राम हो गई है, जो कि बीते कारोबारी दिन 1,22,833 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज की गई थी. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 387 रुपए की तेजी दर्ज की गई है.
Read More at www.zeebiz.com