Bihar Bandh Live: बेगूसराय, नालंदा, औरंगाबाद, लखसरीय में दिखा बंद का असर, पटना में जज की एस्कॉर्ट गाड़ी को रोका

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के दरभंगा में एक मंच से शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था जिसके विरोध में आज (गुरुवार) एनडीए के नेताओं ने बिहार बंद किया है. बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी रामविलास समेत एनडीए में शामिल अन्य दलों के कार्यकर्ताओं-नेताओं ने अलग-अलग जिलों में परिचालन को ठप कर दिया.

यह बंद सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक के लिए है. कार्यकर्ता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के खिलाफ नारा लगाते नजर आए. कहा कि जब तक ये दोनों माफी नहीं मांगते हैं तब तक के आंदोलन जारी रहेगा. दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि यह अपमान सिर्फ प्रधानमंत्री की मां का नहीं बल्कि पूरे बिहार की मां-बहनों का अपमान है. 

संजीव चौरसिया ने कहा कि हर हाल में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी, नहीं तो इसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी. महिलाओं ने कहा कि हम लोग भी मां हैं, इस तरह की गाली हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस मां को गाली दी गई जो अब दुनिया में नहीं हैं. इसे बिहार की महिला देख रही है और समझ रही है. इसका जवाब बहुत अच्छे से देगी.

Read More at www.abplive.com