भयानक ट्रेन हादसे में 15 की मौत, 18 गंभीर घायल; लिस्बन में रेलवे कार के डिरेल होने की वजह आई सामने

Train Accident in Lisbon: पुर्तगाल के लिस्बन में हुए ट्रेन हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 18 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस जांच में हादसा होने की वजह स्पष्ट हो गई है। ट्रेन केबल तार टूटने से बैलेंस बिगड़ने पर डिरेल हुई और पटरी से उतरकर पलट गई। पलटते हुए ट्रेन बिल्डिंग से भी टकरा गई थी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रेन का मलबा जब्त कर लिया।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com