पढ़ें :- Kilauea Volcano : हवाई में किलाउआ ज्वालामुखी ने फिर उगला आग , सेहत को पैदा हो गया खतरा
ड्रोन की खासियत
चीन ने पहली बार अपने ‘loyal wingman’ ड्रोन को दुनिया के सामने दिखाया है। ये एक स्टेल्थ टेक्नोलॉजी वाला ड्रोन है, जो किसी भी रडार से बचने में माहिर माना जाता है। इस ड्रोन को, ग्राउंड-अटैक मानव रहित सिंगल-इंजन ड्रोन एफएच-97 या फीहोंग-97 के नाम से भी जाना जाता है। इसे खासतौर पर हवा में लड़ाई के लिए तैयार किया गया है, साथ ही इससे दुश्मन के ठिकानों पर भी हमला किया जा सकता है।
इसे चीन का पहला बैटल स्टेल्थ ड्रोन है और दुनिया में फिलहाल ऐसा ड्रोन किसी के पास नहीं है।
फाइटर जेट्स के साथ उड़ते हुए ये ड्रोन दुश्मन को नुकसान पहुंचा सकता है, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग भी कर सकता है।
चीन ने पानी के नीचे तैरने वाले ड्रोन भी तैयार किए हैं, जिनसे उसकी समुद्री निगरानी में इजाफा हुआ है।
लॉयल विंगमैन ड्रोन के अलावा चीन ने अपनी खतरनाक मिसाइलें भी विक्ट्री परेड में उतारीं। इनमें DF-61 मिसाइल और पनडुब्बी से दागी जाने वाली JL-3 भी शामिल थी।
चीन की विक्ट्री परेड में दुनिया के बड़े नेता भी शामिल हुए। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन की हुई।
पढ़ें :- Two Indian students died in Britain : ब्रिटेन में कार दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत, गणेश विसर्जन से लौटते हुआ हादसा
Read More at hindi.pardaphash.com