रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत और चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने दवाब की राजनीति को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी कड़ा संदेश दिया है. पुतिन ने कहा कि चीन और भारत बड़ी आर्थिक शक्तियां हैं, लेकिन किसी को वैश्विक राजनीति या सुरक्षा पर हावी नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी को विश्व में सामान अधिकार है.
बीजिंग में पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि धमकियों का दौर अब खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय कानून को देखें तो सभी के पास समान अधिकार है. अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में भारत और चीन दो बड़ी आर्थिक शक्तियां हैं. अगर परचेसिंग पावर की बात करें तो हमारा देश दुनिया की चार सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. किसी एक देश को राजनीति या वैश्विक सुरक्षा पर हावी नहीं होना चाहिए. हम नहीं मानते कि किसी एक देश का वर्चस्व होना चाहिए.”
पुतिन ने कहा, “आपके पास भारत जैसा देश है, जिसकी आबादी डेढ़ अरब है. चीन की अर्थव्यवस्था भी बहुत मजबूत है, लेकिन उनके अपने घरेलू तंत्र और क़ानून भी हैं. जब कोई आपसे कहता है कि वे आपको सज़ा देंगे तो आपको सोचना होगा कि उन बड़े देशों का नेतृत्व कैसे ऐसा बोल सकता है. कोलोनियल युग अब खत्म हो चुका है. उन्हें यह समझना होगा कि वे अपने सहयोगियों से बात करते समय इस लहजे का इस्तेमाल नहीं कर सकते.”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया, जिनमें से आधे सीधे तौर पर भारत की ओर से रूसी कच्चे तेल की निरंतर खरीद से जुड़े थे. ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत रूस तेल खरीदकर यूक्रेन जंग में मॉस्को को फंडिंग कर रहा है. भारत ने ट्रंप के टैरिफ को अनुचित करार दिया और इसे एकतरफा कार्रवाई बताया.
ये भी पढ़ें : ‘क्या हम सिगरेट-तंबाकू पर 5 फीसदी GST लगाएं’, ABP न्यूज के सवाल पर कांग्रेस पर भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Read More at www.abplive.com