स्पाईस लान्ज रेस्टोरेंट और बार का जिलाधिकारी ने लाइसेंस किया निरस्त, बीते रविवार को स्टाफ ने पार्टी कर रहे लोगों से मारपीट कर की थी फायरिंग

मुरादाबाद:- मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित एक स्पाईस लान्ज बार और रेस्टोरेंट में 31 अगस्त की रात को बर्थडे पार्टी में रेस्टोरेंट के वेटर द्वारा सूरज राणा नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी थी. मारपीट के बाद रेस्टोरेंट और बार के स्टाफ ने फायरिंग भी की, फायरिंग सूरज राणा के पैर में गोली लगी थी. इस मामले में सूरज की तरफ से तहरीर लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. इसी रेस्टोरेंट और बार में कुछ दिन पहले भी भाजपा से एक एमएलसी के बेटे की बर्थडे पार्टी में बार में ज्यादा बिल बनाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. जिलाधिकारी ने आबकारी (बार अनुज्ञापनों की स्वीकृति) नियमावली, 2020 एवं अनुज्ञापन की विशेष शर्तो का उल्लंघन करने के कारण रेस्टोरेंट और बार कर लाइसेंस निरस्त कर दिया गया.

पढ़ें :- पहले पत्नी को दिया तलाक तलाक तलाक फिर पत्नी की काट दी चाकू से नाक, हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर

बीते रविवार की रात मुरादाबाद में साई हॉस्पिटल के पास स्पाईस लान्ज सूरज राणा अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे मनाने के लिए पंहुचा था. कुछ देर खाने पीने के बाद रेस्टोरेंट और बार के वेटर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बड़ गया की रेस्टोरेंट और बार कर सारा स्टाफ इकठ्ठा हो गया. सूरज राणा और उसके साथियों को अंदर खींच कर ले गया. जहां रेस्टोरेंट और बार के स्टाफ ने सूरज राणा और उनके साथियों की जमकर पिटाई की. रेस्टोरेंट में ही एक दूसरी पार्टी भी चल रही थी इस पार्टी में शामिल हिन्दू संगठन से जुड़े प्रदीप कुमार शर्मा ने नशे की हालत रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ मिलकर मारपीट की औ सूरज राणा पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली सूरज राणा के पैर में लगी. गोली लगने से घायल सूरज को उपचार के लिए भर्ती कराया गया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धारा 109(1)/115(2) में दर्ज कर लिया हैं. प्रदीप कुमार शर्मा और सतीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. रेस्टोरेंट और बार में मारपीट का सीसीटीवी सामने आया हैं बाकी लोगों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा. स्पाईस लान्ज रेस्टोरेंट और बार रोहित सूरी की हैं सूरी ने रेस्टोरेंट और बार लीज पर दें दी थी. स्पाईस लान्ज रेस्टोरेंट और बार में आये दिन विवाद होने की वजह से काफी चर्चा में हैं.

जिलाधिकारी ने क्यों किया रेस्टोरेंट और बार का लाइसेंस:-

स्पाईस लान्ज रेस्टोरेंट और बार की जब जांच की गयी तो इसके अंदर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. अग्निश्मन बचाव के उपकरण भी नहीं लगे हैं ना ही रेस्टोरेंट और बार के गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं हैं जो बार के अंदर किसी भी व्यक्ति को हथियार ले जाने से रोक सके. उत्तर प्रदेश आबकारी ( बार अनुज्ञापनों की स्वीकृति ) नियमावली 2020 एवं अनुज्ञापन की विशेष शर्तो का उल्लंघन करने के कारण जिलाधिकारी अनुज कुमार के स्पाईस लान्ज रेस्टोरेंट और बार का लाइसेंस निरस्त कर दिया हैं.

सुशील कुमार सिंह

पढ़ें :- शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित अध्यापक के विद्यालय की छात्राओं को नक्षत्रशाला के उपकारणों की नहीं जानकारी, राजनितिक परिवार से जुड़े अध्यापक को मिलेगा शिक्षक पुरस्कार

मुरादाबाद

 

Read More at hindi.pardaphash.com