Listed Bitcoin Company: ट्रंप के बेटे की बिटकॉइन कंपनी अमेरिकी मार्केट में लिस्टेड, फटाफट पैसे हो गए डबल – listed bitcoin company american bitcoin donald trump sons begins trading on nasdaq

Listed Bitcoin Company: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटों की बिटकॉइन कंपनी के शेयरों की आज अमेरिकी स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई है। एरिक ट्रंप (Eric Trump) और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Junior) के निवेश वाली बिटकॉइन ट्रेजरी और माइनिंग कंपनी अमेरिकन बिटकॉइन कॉरपोरेशन (American Bitcoin Corporation) की नास्डाक (Nasdaq) पर ट्रेडिंग शुरू हुई। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक यह लिस्टिंग ट्रंप फैमिली के निवेश वाले क्रिप्टो वेंचर के ग्रिफॉन डिजिटल माइनिंग (Gryphon Digital Mining) के साथ विलय के बाद आई है। नास्डाक पर लिस्टिंग को लेकर अमेरिकन बिटकॉइन के को-फाउंडर और चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर एरिक ट्रम्प ने कहा कि यह बिटकॉइन को अमेरिकी कैपिटल मार्केट के मूल में लाने में एक माइलस्टोन है।

American Bitcoin Corp के बारे में

मार्च 2025 में एरिक ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक और साझेदार हट 8 के साथ मिलकर अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्प को शुरू किया था। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसका उद्देश्य दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे कुशल प्योर-प्ले बिटकॉइन माइनर बनने का है। यह कंपनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़े कानूनों को लेकर तेजी से काम हो रहा है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था और उन्होंने क्रिप्टो को समर्थन दिया था।

अब डोनाल्ड ट्रंप के बेटे की बिटकॉइन कंपनी है तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आलोचक क्रिप्टो इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की उनकी मुहिम को हितों के टकराव का मामला बता रहे हैं। हालांकि इसे लेकर सरकार ने कुछ नहीं कहा है और सभी आरोपों से इनकार किया है। वहीं दूसरी तरफ हट 8 के सीईओ ने न्यूज एजेंसी रायटर्स से बातचीत में कहा कि कंपनी के बिजनेस का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है और एरिक ट्रम्प की भागीदारी मुख्य रूप से रणनीति में थी, जैसे कि बिटकॉइन माइनिंग, नई साइट का विकास और ट्रेजरी रणनीति। अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्प के मुताबिक वह न्यूयॉर्क, अल्बर्टा और टेक्सास में हट 8 कॉर्प की मशीनरी का इस्तेमाल करके बिटकॉइन जमा करेगी।

लिस्टिंग के बाद ट्रंप फैमिली बंपर फायदे में?

नास्डाक पर अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्प की एंट्री से ट्रंप फैमिली बंपर फायदे में है। इसकी वजह ये है कि जुलाई सिक्योरिटीज फाइलिंग के मुताबिक एरिक ट्रंप की कंपनी में 9.3% हिस्सेदारी है जबकि हट 8 के पास 80%। अब इसके शेयरों की बात करें तो आज नास्डाक पर इसने $7.59 से $14 का सफर तय किया यानी कि एक ही दिन में पैसा लगभग डबल। फिलहाल नास्डाक पर यह $9.695 के भाव पर है।

Read More at hindi.moneycontrol.com