बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार (03 सितंबर, 2025) को चेन छिनतई के दौरान विरोध करने पर एयरफोर्स के एक जवान को गोली मार दी गई. इस दौरान शख्स की पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए दो बदमाशों में से एक को पकड़ लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. हेलमेट से ही बदमाश को खूब मारा. लोगों ने भी पकड़े गए बदमाश को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा टोल प्लाजा के पास की है.
बाइक से मंदिर जा रहे थे पति-पत्नी, रास्ते में…
घायल जवान का नाम अभिषेक सिंह है. वो पारू थाना क्षेत्र के जयमल डुमरी गांव का रहने वाला है. अभी ग्वालियर में पदस्थापित है. करीब 14 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था. बुधवार को जब वो बाइक से पत्नी (कविता सिंह) के साथ मंदिर जा रहा था तो रास्ते में यह घटना हो गई. एक बाइक से दो बदमाश पहुंचे और पत्नी के गले से चेन छीनने की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चलाई जो अभिषेक को लग गई. बताया जाता है कि इसी साल (2025) सात जून को अभिषेक की शादी हुई है.
निजी अस्पताल में जवान को कराया गया भर्ती
चेन छिनतई के दौरान एक बदमाश तो मौके से भाग गया, लेकिन घायल जवान की पत्नी कविता की बहादुरी के चलते उसका साथी पकड़ा गया. महिला और स्थानीय लोगों ने पकड़े गए बदमाश को इतना पीटा कि वो अधमरा हो गया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सरैया एसडीपीओ और जैतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल जवान को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं फरार दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. पकड़ा गया बदमाश कुढ़नी का रहने वाला 29 वर्षीय रवि कुमार है. घटना के संबंध में एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.
Read More at www.abplive.com