Watch: चुन-चुनकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को बनाया टारगेट… सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो

भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने बुधवार (3 सितंबर 2025) को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करते हुए दिखाया गया है. सेना ने इसे आतंक के सामने ‘संयम का निर्णायक जवाब’ का एक उदाहरण बताया. इसमें कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर में पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों का सफाया किया गया.

सेना ने बताया कि कैसे हुआ सीजफायर?

सेना ने एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है, जिसमें ऑपरेशन के कई क्लिप दिखाए गए हैं. वीडियो में एडवांस तकनीक के माध्यम से आतंकी ढांचे पर सटीक हमला करते दिखाया गया है. इस वीडियो में यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कैसे सीजफायर हुआ था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार मध्यस्थता का दावा किया. सेना ने भारत की संप्रभुता का जिक्र करते हुए साफ किया कि हम किसी तीसरे पक्ष को मध्यस्थता निर्धारित करने की अनुमति नहीं देते हैं.

इसमें मई महीने का एक क्लिप है, जिसमें भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि उनके पाकिस्तानी समकक्ष ने ही सीजफायर करने का आग्रह किया था. इस वीडियो में कहा गया, एक नई रेखा खिंच गई है. भारत तब तक नहीं रुकेगा जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं हो जाता.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मचाई थी भयानक तबाही

भारतीय वायु सेना ने भी पिछले हफ्ते ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी कई फुटेज शेयर किया था. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए. इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर भीषण जवाबी हमला किया. दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर पर सहमति बनी.

ये भी पढ़ें : ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच PM मोदी गए चीन, पुतिन और जिनपिंग से की मुलाकात; क्या बोले पूर्व PM एचडी देवगौड़ा?

Read More at www.abplive.com