Coolie Vs War 2: एक ही दिन रिलीज हुईं 5 सुपरस्टार्स की दो बड़ी फिल्में, जानें 20 दिनों में किसका कैसा रहा हाल?

14 अगस्त का दिन सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास रहा. दो बड़ी फिल्में- ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी. ये दोनों फिल्में इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्में थीं. हालांकि रिलीज के बाद ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ को कमाई करने के लिए कमरतोड़ मेहनत करनी पड़ी. दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि रजनीकांत की फिल्म और ऋतिक रोशन की फिल्मों ने इन 20 दिनों में कितना कमाया है.

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर नजर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबक यशराज स्पाई यूनिवर्स की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक बजट नहीं वसूल पाई है और धीमी रफ्तार से कमाई कर रही हैं.

Coolie Vs War 2: एक ही दिन रिलीज हुईं 5 सुपरस्टार्स की दो बड़ी फिल्में, जानें 20 दिनों में किसका कैसा रहा हाल?

‘वॉर 2’ के 20 दिनों का कलेक्शन

























दिन नेट कलेक्शन 
दिन 1 ₹52 करोड़
दिन 2 ₹57.85 करोड़
दिन 3 ₹33.25 करोड़
दिन 4 ₹32.65 करोड़
दिन 5 ₹8.75 करोड़
दिन 6 ₹9 करोड़
दिन 7 ₹5.75 करोड़
दिन 8 ₹5 करोड़
दिन 9 ₹4 करोड़
दिन 10 ₹6.85 करोड़
दिन 11 ₹7.25 करोड़
दिन 12 ₹2.15 करोड़
दिन 13 ₹2.75 करोड़
दिन 14 ₹2.5 करोड़
दिन 15 ₹1.5 करोड़
दिन 16 ₹0.65 करोड़
दिन 17 ₹1.15 करोड़
दिन 18 ₹1.45 करोड़
दिन 19 ₹0.4 करोड़
दिन 20 ₹0.55 करोड़
कुल  ₹235.45 करोड़

तीन सुपरस्टार्स, फिर भी बजट नहीं निकाल पाई ‘कुली’
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में नागार्जुन के साथ-साथ आमिर खान जैसे सुपरस्टार भी दिखाई दिए. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक हिट का मुकाम हासिल नहीं कर पाई है. 350 करोड़ के बजट में बनी ‘कुली’ 20 दिनों में 300 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है.

























दिन नेट कलेक्शन
दिन 1 ₹65 करोड़
दिन 2 ₹54.75 करोड़
दिन 3 ₹39.5 करोड़
दिन 4 ₹35.25 करोड़
दिन 5 ₹12 करोड़
दिन 6 ₹9.5 करोड़
दिन 7 ₹7.5 करोड़
दिन 8 ₹6.15 करोड़
दिन 9 ₹5.85 करोड़
दिन 10 ₹10.5 करोड़
दिन 11 ₹11.35 करोड़
दिन 12 ₹3.25 करोड़
दिन 13 ₹3.65 करोड़
दिन 14 ₹4.85 करोड़
दिन 15 ₹2.4 करोड़
दिन 16 ₹1.7 करोड़
दिन 17 ₹2.8 करोड़
दिन 18 ₹3.1 करोड़
दिन 19 ₹1.05 करोड़
दिन 20 ₹1.3 करोड़
कुल  ₹281.45 करोड़

‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के 20 दिनों के कलेक्शन को देखकर साफ है कि दोनों फिल्मों को अपना बजट वसूल करने के लिए लंबी छलांग मारनी होगी. ‘वॉर 2’ को बजट निकालने के लिए कम से कम 165 करोड़ कमाने होंगे. वहीं ‘कुली’ को भी 70 करोड़ रुपए का कारोबार करना होगा.

Read More at www.abplive.com