चीन से आई अच्छी खबर, दौड़े ये शेयर – which 5 factors led to rally in metal stocks today on 3rd september 2025

मार्केट्स

Metal Stocks: शेयर बाजार में आज 3 सितंबर को मेटल स्टॉक्स का जलवा देखने को मिला। चीन से आए एक के बाद एक अच्छे इस पूरी इंडस्ट्री में नई जान फूंक दी है। निफ्टी मेटल इंडेक्स आज करीब 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ टॉप सेक्टोरल गेनर्स रहा। टाटा स्टील, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और जिंदल स्टील एंड पावर (JSPL) जैसी कंपनियों के शेयर 5 से 6 फीसदी तक उछल गए। वहीं, हिंदुस्तान कॉपर, NALCO और वेलस्पन कॉरपोरेशन के शेयरों में 3 से 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। कुल 15 में से 14 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

आखिर मेटल कंपनियों के शेयरों में आई इस तेजी का राज क्या है? चीन से मेटल सेक्टर को लेकर क्या खबरें आ रही हैं? आइए इसे जानते हैं-

Read More at hindi.moneycontrol.com