उत्तर प्रदेश के बलिया के बांसडीह सीट से विधायक व भारतीय जनता पार्टी की नेता केतकी सिंह ने पूर्व सीएम सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर बयान दिया था. बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान से नाराज समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने विधायक की गैरमौजूदगी में केतकी सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया. अब इस पर विधायक केतकी सिंह की बेटी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
विधायक केतकी सिंह की बेटी ने वीडियो जारी कर कहा कि, आज मेरे घर के सामने बहुत भीड़ आई थी और नारेबाजी कर रही थी क्योंकि मेरी मां ने कल एक बयान अखिलेश यादव को लेकर दिया था. इन लोगों को लगता है कि वे एक 16 साल की लड़की को डराकर राजनीति कर लेंगे. अगर यही इन लोगों को सरकार में सिखाया गया है तो यह गलत है.
प्रदर्शनकारियों को दी चेतावनी
केतकी सिंह बेटी ने तीखे लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि, आप लोग जितना मेरे को डराएंगे, मुझे कुछ नहीं होगा. साथ ही प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी कि, “अगर आप लोग मेरे ऊपर उंगली भी उठाएंगे तो मां उन लोगों को बीच से फाड़ देंगी.”
‘अकेली बच्ची को डराना कहीं की राजनीति नहीं’
केतकी सिंह की बेटी ने आगे कहा, प्रदर्शनकारियों से आप लोग मेरे को कुछ न बोलें, अगर आप लोगों को बोलना है तो बलिया जाएं वहां मेरी मां है. वहां जाकर बोले तो ठोड़ा ठीक भी लगता है. 16 साल की अकेली बच्ची को डराना कहीं की राजनीति नहीं है. ‘मैं नहीं डरुंगी.’
केतकी सिंह के इस बयान पर मचा बवाल
दरअसल, विधायक केतकी सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इन समाजवादियों में शर्म नहीं है. इतना बेइज्जत होने के बाद कम-से-कम टोटी लौटाने की बात तो अपने मुंह से कह सकें. केतकी सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव हर किसी से हिसाब मांगते रहते हैं, लेकिन अपनी टोटियों का कभी हिसाब नहीं दिया. टोटियां उठाकर जो ले गए हो साहब, वो यूपी की जनता को वापस करो. जनता खोज रही है. उसके बाद जिन-जिन चीजों का हिसाब आप मांग रहे हैं, दे दिया जाएगा.
मथुरा में 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को मौत की सजा, POCSO कोर्ट ने सुनाया फैसला
Read More at www.abplive.com