UP News: अपनी ही सरकार में पुलिस के एक्शन को यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया बर्बर, कहा- कार्रवाई होगी…

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं और छात्रों का हाल जानने के लिए केजीएमयू पहुंचे और घायल छात्रों से मुलाकात की. बता दें इन छात्रों और कार्यकर्ताओं पर सोमवार, 1 सितंबर 2025 को बाराबंकी में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. ये छात्र श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

घायल छात्रों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात और हालचाल लेने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “विद्यार्थी परिषद एक संस्कारी, अनुशासित और जिम्मेदार छात्र संगठन है. इस संगठन के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं. विरोध करना छात्र संगठन का कर्तव्य है जिसका उन्होंने निर्वहन किया. मेरी जानकारी में आया है कि पुलिस की कार्रवाई वहां पर बहुत ही बर्बर, गैर जिम्मेदाराना थी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. शांति बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है लेकिन बर्बरतापूर्वक किसी का पैर तोड़ देना किसी का हाथ तोड़ देना स्वीकार्य नहीं है.”

Uttarakhand Politics: 2027 का उत्तराखंड चुनाव किसके लीडरशिप में लड़ेगी BJP? प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कर दिया बड़ा ऐलान

इसके साथ ही एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए डिप्टी सीएम ने लिखा- शताब्दी हॉस्पिटल, लखनऊ में पुलिस की कार्यवाही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के घायल छात्र-छात्राओं से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना. सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इस घटना की गंभीरता से जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.

Read More at www.abplive.com