टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिगबॉस शुरू होने के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। हर एपिसोड में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। कभी दोस्ती और दुश्मनी देखने को मिलता है तो कभी हसी ठिठोली देखने को मिलती है। शो के लेटेस्ट प्रोमो ने ऑडियंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।
पढ़ें :- Bigg Boss 19 Maha Twist: कुनिका से छिनी कैप्टेंसी, नीलम गिरी के आंसुओं संग तान्या-जीशान की लड़ाई
एंटरटेनमेंट से भरपूर एपिसोड
बिग बॉस के लेटैस्ट एपिसोड में जो देखने को मिला वो वाकई मस्त था। बता दें कि इस घर में बिगबॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया। जिसमें उन्हें अपने टैलेंट से दर्शकों को एंटरटेन करना होगा। इस एपिसोड की शुरुआत होती है नीलम गिरी के धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से। इसके बाद माहौल और ज्यादा मजेदार बनता है जब अमाल मलिक अपनी सिंगिंग और प्रणित अपने रोस्टिंग एक्ट से घरवालों को हंसाने लगते हैं।होस्टिंग की जिम्मेदारी जीशान कादरी को दी गई है, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से शो में चार चांद लगाते नजर आते हैं। वहीं, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद का फनी एक्ट भी दर्शकों खूब एंजॉय कराने वाला है।
अमाल और प्रणित के निशाने पर कुनिका और तान्या
शो के प्रोमो में देखा गया कि अमाल मलिक ने अपने एक्ट के दौरान कुनिका और अभिषेक पर मजेदार तंज कसे। उन्होंने कुनिका के स्ट्रिक्ट रवैये को भी रोस्ट कर दिया, जिसे सुनकर घरवालों की हंसी छूट गई। दूसरी ओर प्रणित ने स्टैंड-अप कॉमेडी करते हुए तान्या मित्तल और कुनिका को आड़े हाथ लिया।तान्या को उन्होंने विक्टिम कार्ड खेलने का ताना मारा, जबकि कुनिका को कहा कि उन्हें हमेशा ज्यादा अटेंशन चाहिए। इन तानों पर बाकी घरवाले ठहाके लगाते नजर आए, लेकिन तान्या को ये बातें बिल्कुल रास नहीं आईं और वह नाराज हो गईं।
तान्या ने कुनिका से कही ये बात
पढ़ें :- Bigg Boss 19:Tanya Mittal नहीं ये है ‘सबसे अमीर घर वाला’, किसकी है कितनी नेटवर्थ: इनकी दौलत सबसे कम
राशन टास्क के बाद तान्या मित्तल ने कुनिका से बात करते हुए कहा- ‘मैंने रोस्टिंग में किसी को बेइज्जत नहीं किया। मुझे प्रणीत को ठेले वाली लाइन कहनी ही थी। वो लाइन मैंने सबसे पहले लिखी थी। पता नहीं क्यों, मेरा इंस्टिंक्ट कहता है कि इन सब लोगों को हम अच्छे लगें या न लगें, लेकिन जनता को हम बहुत अच्छे लगते होंगे। मेरा दिल यही कहता है।’
नॉमिनेशन से बढ़ा सस्पेंस
मनोरंजन के साथ-साथ शो में नॉमिनेशन का खेल भी चलता रहा। बीते दिन हुए टास्क में पांच सदस्य घर से बेघर होने की कतार में आ गए। इनमें कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अवेज दरबार और मृदुल तिवारी शामिल हैं। पिछले हफ्ते तो किसी को घर से बाहर नहीं किया गया था, लेकिन इस बार एक सदस्य का सफर जरूर खत्म होने वाला है।
Read More at hindi.pardaphash.com