मायरा को पता चला गीतांजलि-अरमान की शादी का सच, इस वजह से घर से भागी, हुई किडनैप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा हुआ. जहां अभीरा बर्तन साफ करती दिखाई देती है. विचारों में खोई वह सोचती है कि वह उस अपराध के लिए सलाखों के पीछे कैसे पहुंच गई, जो उसने कभी किया ही नहीं. जया उससे बात करने आती है और कहती है कि पहले उसकी बेटी आया करती थी मिलने, लेकिन बाद में उसने शादी कर ली और ससुराल वालों को बताया कि उसकी मां जीवित नहीं है. यह सुनकर अभीरा शॉक्ड हो जाती है. वह अभीरा को चेतावनी देती है कि वह उम्मीदें ज्यादा न रखे, क्योंकि कम लोग जिंदा बाहर निकलते हैं.

स्कूल जाने से मना कर देती है अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में कावेरी और विद्या, मायरा को स्कूल जाने के लिए मनाने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह जिद्द करती है कि अभीरा के लौटने के बाद ही वह कहीं जाएगी. विद्या धीरे से समझाती है कि अभीरा वापस नहीं आ पाएगी. मायरा पूछती है कि उसकी मां कहां है. निराश होकर, वह अपना बैग एक तरफ फेंक देती है और कहती है कि वह अभीरा और अरमान के बिना स्कूल नहीं जाएगी.

तान्या और गीतांजलि में मायरा की वजह से हुई तीखी बहस

इधर तान्या अपने फोन पर अंशुमान की तस्वीर देखते हुए सीढ़ियों से नीचे उतर रही होती है. मायरा का बैग गलती से तान्या के हाथ से लग जाता है, जिससे उसका फोन गिर जाता है. वह मायरा पर गुस्सा करती है, तभी गीतांजलि आती है और उसे ऐसा करने से मना करती है. दोनों के बीच तीखी बहस होते देख विद्या आकर उन्हें समझाती है कहती है कि दोनों बहुओं का आपस में झगड़ना ठीक नहीं है.

मायरा हुई किडनैप

तान्या अपना पासा फेंकती है और मायरा को बता देती है कि अरमान ने गीतांजलि संग शादी कर ली है. यह सुनकर मायरा हैरान रह जाती है और पूरी तरह चुप हो जाती है. छोटी सी बच्ची घर से निकल जाती है और जेल का रास्ता ढूंढ़ती है. इधर अभीरा को फील होता है कि कुछ बुरा होने वाला है. मायरा एक राहगीर से जेल का रास्ता पूछती है, इस बात से अनजान कि कुछ आदमियों का एक ग्रुप उस पर कड़ी नजर रख रहा है. कुछ ही देर बाद, वे आदमी उसे पकड़कर एक वैन में डाल देते हैं, जिससे बच्ची डर जाती है और असहाय महसूस करती है. सीरियल के आने वाले एपिसोड जबरदस्त होंगे, क्योंकि जब अभीरा और अरमान को पता चलेगा कि मायरा किडनैंप हो गई है, तो वह कैसे रिएक्ट करेगी.

यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में होगी नये शख्स की एंट्री, मिहिर के गले लग जाएगी नोइना, तुलसी को देख परी बदल देगी अपना प्लान

Read More at www.prabhatkhabar.com