ट्रंप के भारत पर नए बयानों का क्या मतलब, क्या बाजार पर दिखेगा असर? अनिल सिंघवी ने दूर किया कंफ्यूजन

AI Market Data: भारतीय शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. जीएफटी निफ्टी के कमजोर संकेत, एफआईआई की लगातार बिकवाली और अमेरिका-भारत के रिश्तों में खिंचाव ने निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी है. ऐसे समय में हर किसी के मन में यही सवाल है कि अब बाजार किस तरफ जाएगा और किन शेयरों पर दांव लगाना चाहिए. इन बड़े सवालों का जवाब मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिया है. आइए जानते हैं, क्या है उनका नजरिया.

1. ट्रंप के भारत पर नए बयानों का क्या मतलब?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर जीरो टैरिफ के ऑफर को ‘अब बहुत देर’ कहकर खारिज किया है. इसका सीधा असर सेंटीमेंट पर दिखा है. इससे यह साफ हो गया है कि अमेरिका-भारत ट्रेड डील का मामला लंबा खिंच सकता है. यही वजह है कि विदेशी निवेशकों का भरोसा डगमगाया है.

VIDEO- iPhone 17 Pre-Booking: भारत में कब से मिलेगा?

2. GIFT Nifty इतना कमजोर क्यों?

GIFT निफ्टी 24,750 के पास सपाट रहा. अमेरिकी बाजारों के बंद रहने और फ्यूचर्स ट्रेडिंग में कमजोरी की वजह से GIFT निफ्टी निवेशकों को दमदार संकेत नहीं दे पा रहा. इसका असर घरेलू ट्रेडिंग पर भी पड़ा है.

3. ऊपर टिक क्यों नहीं पा रहे बाजार?

  • एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जिससे ऊपर जाते ही दबाव बनता है.
  • इंडेक्स पर शॉर्ट पोजिशन अभी तक काटी नहीं गई है.
  • रिकवरी में निवेशक नई खरीदारी करने की बजाय बाहर निकल रहे हैं.
  • भारत-अमेरिका रिश्तों में खटास से भी अनिश्चितता बनी है.
  • अचानक आने वाली बिकवाली से खरीदार डर जाते हैं.

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

VIDEO- Bharat NCAP की 5-स्टार रेटिंग वाली 15 सबसे Safest Car!

4. रेंज किस तरफ तोड़ेंगे बाजार?

निफ्टी के लिए 24,325-24,425 मजबूत सपोर्ट है. 24,300 के नीचे नई कमजोरी बनेगी. ऊपर की ओर 24,750-24,850 की रेंज अहम है. 24,850 के ऊपर बंद होने पर ही फिर से मजबूती लौटेगी. बैंक निफ्टी का हाल और खराब है. इसमें 53,075-53,225 पर बड़ा सपोर्ट है, जबकि मजबूती 54,500 के ऊपर बंद होने पर ही दिखेगी.

5. GST बेनिफिट वाले कौनसे शेयर खरीदें?

आज से जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू हो रही है. इसमें कई सेक्टर्स को फायदा मिलने की उम्मीद है.

  • फोकस सेक्टर्स: FMCG, सीमेंट, टू-व्हीलर, इंश्योरेंस.
  • पॉजिटिव सेक्टर्स: कंजम्प्शन, होम अप्लायंसेज, EMS.
  • फायदा मिल सकता है: टेक्सटाइल, फर्टिलाइजर, फुटवियर और ड्रोन कंपनियों को.

VIDEO- Silver Jewellery Hallmark ऐसे पहचानें!

FAQs

Q1. निफ्टी का अहम सपोर्ट कौनसा है?

24,325-24,425.

Q2. बैंक निफ्टी में मजबूती कब आएगी?

54,500 के ऊपर बंद होने पर.

VIDEO- FASTag से फर्जी Toll कटा? ऐसे पाएं रिफंड

Q3. GST काउंसिल की बैठक से किन सेक्टर्स को फायदा होगा?

FMCG, टू-व्हीलर, इंश्योरेंस, टेक्सटाइल और ड्रोन.

Q4. एफआईआई क्यों बेच रहे हैं?

भारत में वैल्यूएशन महंगा है और ट्रेड डील पर अनिश्चितता है.

Read More at www.zeebiz.com