Stock Markets Today: GST काउंसिल की घोषणा पर आज रहेगी बाजार की नजर, ग्लोबल ट्रिगर्स कमजोर

Stock Markets Today: आज बुधवार (3 सितंबर) का दिन इकोनॉमी और बाजार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. निवेशकों की नजरें जहां GST काउंसिल की 2 दिनों की बैठक पर टिकी हैं, वहीं ग्लोबल बाजारों से लेकर कमोडिटी तक कई बड़े अपडेट सामने आए हैं. इस बीच ग्लोबल बाजारों से थोड़े कमजोर संकेत हैं.

Gift Nifty में करीब 70 अंकों की गिरावट दिख रही थी. टैरिफ और बॉन्ड यील्ड की चिंता से अमेरिकी बाजारों में जोरदार हलचल दिखी. दिन की ऊंचाई पर बंद होने के बावजूद डाओ 250 अंक टूटा और नैस्डैक 175 अंक गिरा. एशियाई बाजारों में भी कमजोरी रही. GIFT निफ्टी 70 अंक नीचे 24,625 के पास है, जबकि डाओ फ्यूचर्स और निक्केई करीब 100 अंक कमजोर हैं.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • दरें घटाने के लिए GST काउंसिल की बैठक शुरू होगी
  • रूस ने भारत के लिए क्रूड पर डिस्काउंट बढ़ाया
  • US पर भारत ने दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए: ट्रंप
  • डाओ 250 अंक, नैस्डैक 175 अंक लुढ़का
  • लाइफ हाई पर सोना-चांदी, क्रूड 1 महीने की ऊंचाई पर
  • FIIs की नेट बिकवाली `3320 Cr, DIIs खरीदार
  • GST काउंसिल से बड़ी राहत की उम्मीद

GST काउंसिल से बड़ी राहत की उम्मीद

GST काउंसिल की बैठक में सिर्फ दो स्लैब रखने और दरों में बड़ी कटौती को मंजूरी मिल सकती है. कार, कपड़े, जूते, AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, ड्रोन, सीमेंट और फर्टिलाइजर जैसे ढेरों प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटाने का ऐलान हो सकता है.

रूस से तेल पर बड़ी राहत

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

भारत के लिए रूस ने तेल पर डिस्काउंट बढ़ाकर 3-4 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है. इससे देश के इंपोर्ट बिल पर राहत मिलेगी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त का असर कुछ हद तक संतुलित हो सकता है.

ट्रंप का टैरिफ बयान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ मुद्दे को लेकर सफाई दी है. उनका कहना है कि भारत में ऊंचे टैरिफ के चलते अमेरिकी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स बेचने में मुश्किल आती है.

सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर

गोल्ड ने ₹1,05,850 पर रिकॉर्ड क्लोजिंग दी और चांदी ₹1,25,250 के पास नए शिखर पर पहुंची. इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड ने 3600 डॉलर के ऊपर नया लाइफ हाई बनाया, जबकि चांदी 14 साल की ऊंचाई पर 42 डॉलर के पास टिकी है. वहीं, कच्चा तेल एक महीने की ऊंचाई 69 डॉलर के ऊपर पहुंच गया.

FIIs-DIIs Data

बीते सत्र में आखिरी घंटे की गिरावट में FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 3300 करोड़ की बिकवाली की. हालांकि, घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगातार सातवें दिन खरीदारी जारी रखी और ₹2,550 करोड़ के शेयर खरीदे.

आज की लिस्टिंग्स

आज बाजार में दो नई कंपनियों की एंट्री होगी. Vikran Engineering और Anlon Healthcare की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर रहेगी. सुबह 8 बजे अनिल सिंहवी बताएंगे कि कहां होगी दोनों की लिस्टिंग और निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए.

कॉरपोरेट अपडेट्स

Zomato ने फेस्टिव सीजन से पहले प्लैटफॉर्म फीस 20% बढ़ाकर ₹10 से ₹12 कर दी है.

TCS ने स्कैंडिनेविया की इंश्योरेंस कंपनी Tryg के साथ ₹5,600 करोड़ की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन डील साइन की है, जो 7 साल तक चलेगी.

Indus Towers अब अफ्रीकी बाजार में एंट्री करने जा रही है. बोर्ड ने नाइजीरिया, युगांडा और जाम्बिया में सर्विस शुरू करने को मंजूरी दी है.

Read More at www.zeebiz.com