भारत में सुरक्षा को ध्यान में रख कर हेलमेट पहनने के नियम बनाए गए हैं ताकि लोग उसका पालन कर सुरक्षित रहे, लेकिन उसके आधार पर पुलिस को रिश्वत लेने की बात आम हो गई है. पुलिस की ये रिश्वत लेकर वाहन चालकों को जाने देने की आदत इस बार भारी पड़ गई. गुरुग्राम में गैलेरिया मार्केट के पास हेलमेट जांच के दौरान एक जापानी पर्यटक से रिश्वत लेने के आरोप में यातायात पुलिस के 3 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
यह कार्रवाई तब हुई जब पर्यटक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया. मामले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल एक जापानी पर्यटक अपनी महिला साथी के साथ दोपहिया वाहन से यात्रा कर रहा था. महिला ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन पुरुष पर्यटक बिना हेलमेट था. जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने पहचान पत्र मांगा और एक हजार रुपये की मांग की.
पर्यटक ने पुलिसकर्मी को 500-500 रुपये के दो नोट दिए, लेकिन कोई रसीद नहीं दी गई. पर्यटक ने यह भी सवाल उठाया कि आसपास कई लोग बिना हेलमेट थे, फिर भी उन्हें नहीं रोका गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जापानी पर्यटक ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी पहले महिला से पहचान पत्र मांगते हैं और फिर नगद भुगतान की मांग करते हैं.
इसके बाद जब पर्यटक ने ‘वीजा टच’ से भुगतान की पेशकश की, तो पुलिस ने इसे ठुकरा दिया. इसके बाद नगद रुपये दिए गए. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए.
पुलिस की कार्रवाई
पीटीआई के अनुसार, डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम राजेश मोहन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जोनल अधिकारी ईएसआई करण सिंह, कांस्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र को निलंबित कर दिया.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि यह घटना पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के खिलाफ है, इसलिए तत्काल कार्रवाई की गई. पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभाग अपनी छवि सुधारने के लिए सख्त कदम उठाएगा.
Read More at www.abplive.com