तेलंगाना की राजनीति में बिहार जैसी हलचल देखने को मिली है। बिहार में पार्टी विरोधी गतिविधियों में जैसे आरजेडी मुखिया लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया, उसी प्रकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी MLC बेटी के कविता को पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से बाहर निकाल दिया है। कविता का पूरा नाम कलवाकुन्तल कविता है। वर्तमान में वह एमएलसी हैं। कविता तेलंगाना की निजामाबाद सीट से सांसद भी रह चुकी हैं। कविता को हालिया व्यवहार और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबित कर दिया, जिन्हें पार्टी के लिए हानिकारक माना गया।
BRS पार्टी ने जारी किया बयान
के. कविता को पार्टी से निबंलित करने के बाद बीआरएस ने आधारिक पत्र जारी किया। कहा कि पार्टी नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से ले रहा है क्योंकि पार्टी एमएलसी के. कविता का हालिया व्यवहार और चल रही पार्टी विरोधी गतिविधियां बीआरएस पार्टी को नुकसान पहुंचा रही हैं। पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस ने बताया नाटक
के. कविता पर राजनीति शुरू हो गई है। अपनी ही बेटी को पार्टी से निकालने के बाद कांग्रेस ने पूरी प्रक्रिया को नाटक बताया है। कांग्रेस सांसद मंदादी अनिल कुमार यादव ने कहा कि तेलंगाना की जनता के सामने सच्चाई आ गई है और पूरे परिवार ने तेलंगाना को लूटा है। लड़ाई बस इसी बात पर है कि बीआरएस का अगला अध्यक्ष कौन होगा। यह एक परिवार का बहुत बड़ा नाटक है।
यह भी पढ़ें: Jr NTR के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहीं Nandmuri Padmaja
कविता के समर्थन में उतरे लोग
एक ओर एमएलसी के. कविता के निबंलन पर राजनीति शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर, लोग उनके समर्थन में भी उतर आए हैं। तेलंगाना जागृति के युवा उपाध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा कि अन्याय हुआ है। जिस तरह से उन्हें निलंबित किया गया है वह बिल्कुल गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं CP राधाकृष्णन? जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार
Read More at hindi.news24online.com