हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सुंदरनगर के जंगमबाग में मंलगवार (2 सितंबर) की शाम भूस्खलन हो गया. इसमें दो घर चपेट में आए गए. मलबे से तीन लोगों के शव बरामद किए गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में चार JCB मशीन लगाई गई. जरूरत पड़ने पर ब्रेकर का भी इस्तेमाल किया जाएगा. पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एहतियाती तौर पर साथ लगते दो अन्य घरों को भी खाली करवा दिया गया.
मंडी सांसद कंगना रनौत ने जताया दुख
मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “मंडी संसदीय क्षेत्र के सुंदरनगर में भू-स्खलन से दो मकानों पर मलबा गिरने की दर्दनाक घटना में तीन लोगों के निधन का हृदय विदारक समाचार से मन व्यथित एवं दुःखी है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मैं प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और हर संभव मदद प्रभावित परिवारों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति दें.”
मंडी संसदीय क्षेत्र के सुंदरनगर में भू-स्खलन से दो मकानों पर मलबा गिरने की दर्दनाक घटना में तीन लोगों के निधन का हृदय विदारक समाचार से मन व्यथित एवं दुःखी है।
इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएँ प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं प्रशासन से लगातार संपर्क में हूँ और हर संभव मदद…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2025
सुंदरनगर के विधायक ने क्या कहा?
सुंदरनगर के बीजेपी विधायक राकेश जामवाल ने कहा, “आज शाम करीब छह बजे बहुत बड़ा लैंडस्लाइड हुआ जिसमें दो घर मलबे के नीचे दब गए. उन दोनों घरों में पांच लोग थे. चार लोग एक घर में और एक बुजुर्ग महिला दूसरे घर में थी. तीन लोगों को निकाल लिया गया जिसमें तीनों मृत पाए गए हैं. दो लोग मलबे के अंदर दबे हुए हैं. प्रशासन यहां पर पहुंच गई है और लोगों की भी मदद मिल रही है.”
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Sundernagar MLA Rakesh Jamwal says, “A major landslide occurred in Sundernagar around 6 pm, in which two houses have been buried in the debris. There were five people in the two houses. Three bodies have been pulled out so far. Two people are… https://t.co/v1nGos2spn pic.twitter.com/jyn2WLNK8W
— ANI (@ANI) September 2, 2025
विधायक ने आगे कहा कि जो दो लोग दबे हुए हैं, उन्हें बाहर निकालने का प्रयास चल रहा है. मैं विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद शिमला से अपने घर की ओर आ रहा था. मुझे हादसे के बारे में कॉल गया और मैं यहां पर 6.45 बजे के करीब पहुंच गया.
Read More at www.abplive.com